मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे

मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस लगातार बदमाशों पर भारी पड़ रही है। चरथावल पुलिस ने गश्त के दौरान हुई मुठभेड़ में लगभग दो दर्जन संगीन मुकदमों से सुसज्जित टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा और एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

चरथावल प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में दधैडू चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय राणा अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त करने निकले थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के बाद उन्होंने चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इस दौरान पूछताछ के लिए रोका गया आजाद पुत्र सुलेमान निवासी निर्धना पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकला। चैकी प्रभारी संजय राणा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को सिंगलपुर रोड पर तेजवीर के भटटे के पास घेराबंदी करते उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। थाने लाकर जब आरोपी की कुंडली खंगाली गई तो आजाद के खिलाफ गोकशी, पुलिस मुठभेड़, गुंडा एक्ट, चोरी तथा गैंगस्टर अधिनियम एवं शस्त्र तस्करी जैसी संगीन धाराओं में लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज मिले। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top