राशन डीलर सहित तीन के विरुद्ध 3/7 की धारा में मुकदमा दर्ज

राशन डीलर सहित तीन के विरुद्ध 3/7 की धारा में मुकदमा दर्ज
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। खतौली सरकारी गेंहू की कालाबाज़ारी के प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर राशन डीलर सहित तीन के विरुद्ध 3/7 की धारा में मुकदमा दर्ज किया है .

एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी के निर्देश पर

सरकारी गेंहू की कालाबाज़ारी करके फ्लोर मिल में बेचे जाने की शिकायत मिलने पर एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी के निर्देश पर हरकत में आयी कोतवाली पुलिस ने शनिवार की दोपहर गाँव ताजपुर के पास से एक कैन्टर में लदी सरकारी गेंहू की 150 बोरी कब्ज़े में लेकर चालक को हवालात में लाकर बैठा दिया था.बताया गया पकड़ा गया सरकारी गेंहू को छुड़ाने के लिये देर रात तक माफिया थाने पर सक्रिय रहे.किन्तु इनकी दाल नही गली.

खतौली कोतवाली पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक वेदप्रकाश अग्रवाल की तहरीर पर

रविवार को कोतवाली पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक वेदप्रकाश अग्रवाल की तहरीर पर गाँव सराय रसूलपुर के राशन डीलर धनीराम के अलावा सरकारी गेंहू को फ्लोर मिलों में बेचने हेतु बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले महिपाल निवासी रेलवे रोड़ खतौली व कैन्टर चालक प्रमोद निवासी पैठ रोड़ के विरुद्ध धारा 3/7 में मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस ने राशन डीलर व बिचोलिये को दबोचने हेतु इनके ठिकानों पर दबिश दी किन्तु आरोपी हत्थे नही चढ़े.पुलिस ने कैन्टर चालक प्रमोद का चालान कर जेल रवाना कर दिया.

खतौली कोतवाल हरशरण शर्मा ने बताया

कोतवाल हरशरण शर्मा ने बताया सरकारी गेंहू की कालाबाज़ारी करने वाले राशन डीलर व बिचोलिये को शीध्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जायेगा.

epmty
epmty
Top