25000 के ईनामी को मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट

25000 के ईनामी को मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

गाजियाबाद। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में थाना इन्द्रपुरम क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में 25 हजार के ईनामी रजिस्टर्ड गैंग का लीडर शातिर बदमाश को घायल करके गिरफ्तार किया है। जिसमें एक कांस्टेबल भी बदमाश की गोली लगने से घायल हो गया। जिनको पुलिस ने उपचार के लिए दोनों को चिकित्सालय में भर्ती कराया। मुठभेड़ में पकडा गया अभियुक्त का साथी मौके से भागने मे कामयाब रहा है जिसकी काॅम्बिग जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना इन्द्रपुरम क्षेत्र में गौर ग्रीन सोसाइटी के सामने पुलिस बुधवार शाम को पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस को चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार आते दिखाई दिए और पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस फोर्स पर फायरिंग करके भागने का प्रयास किया तत्काल प्रभाव से पुलिस फोर्स ने ज्वाबी फायरिंग करते हुए एक शातिर अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ में अपनी बुलेट से घायल कर गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 1 तमंचा मय 1 खोखा कारतूस, 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। मुठभेड में अपराधी की गोली लगने से एक कांस्टेबल भी घायल हो गया। पकडा गया अभियुक्त का एक साथी मुठभेड़ में मौके को देखकर भागने में कामयाब रहा। जिसकी काॅम्बिग जारी है।

पुलिस को अपराधी से पूछताछ में पता चला कि फजर पुत्र याकूब निवासी मोती मस्जिद, थाना कोतवाली, जिला गाजियाबाद है। जिस पर लूट, डकैती, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, शस्त्र अधि0 के अन्तर्गत 37 अभियोग गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, एन0सी0आर0 क्षेत्र में पूर्व से ही दर्ज हैं। यह अभियुक्त रजिस्टर्ड गैंग का लीडर है तथा लूट के अभियोग में वांछित होने के कारण 25,000 का ईनाम था। जिसको मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को अरेस्ट करके जिला गाजियाबाद, थाना इन्द्रपुरम पुलिस ने कामयाबी मिली।

epmty
epmty
Top