21 जेलर, 44 डिप्टी जेलर व 20 जेलों के फार्मासिस्ट बदले

21 जेलर, 44 डिप्टी जेलर व 20 जेलों के फार्मासिस्ट बदले
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ। कारागार की व्यवस्था के चुस्त करने के लिए कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं विभाग के महानिदेशक आनन्द कुमार ने 21 जेलर व 44 डिप्टी जेलर सहित 20 फार्मासिस्टों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। बता दें कि डीजी जेल आनन्द कुमार ने जेलों के सम्बन्ध में लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया है। विभागीय सूत्रों की मानें तो आनन्द कुमार ने डीजी जेल का कार्यभार सम्भालने के बाद से जेलों मे सुधार के लिए कई क्रान्तिकारी कदम उठाये हैं।

जेलर की ट्रांसफर सूची के अनुसार धर्मपाल सिंह को सुल्तानपुर से नैनी प्रयागराज, आकाश शर्मा को बिजनौर से गाजीपुर, डा.विनय कुमार को मैनपुरी से बलिया, जगदम्बा प्रसाद दूबे को शाहजहांपुर से मैनपुरी, राजेश कुमार सिंह को अलीगढ़ से आजमगढ़, अनिल कुमार सुधाकर बस्ती से सोनभद्र, जितेन्द्र प्रसाद तिवारी को मुरादाबाद से देवरिया, राजेश कुमार राय को अम्बेडकरनगर से शाहजहांपुर, प्रमोद कुमार सिंह को फतेहगढ़ से अलीगढ़, पंकज कुमार सिंह को बलिया से खीरी, अजय कुमार सिंह को आगरा से बागपत, रमाकांत को सोनभद्र से अम्बेडकरनगर, सतीश चन्द्र त्रिपाठी को गाजीपुर से बस्ती, राजीव कुमार मिश्रा को नैनी से बरेली व शैलेन्द्र प्रताप सिंह को बरेली से बिजनौर भेजा गया है। इसके साथ ही आगरा में तैनात रविकांत की झांसी में की गयी सम्बद्धता, नैनी में तैनात अपूर्वव्रत पाठक की सुल्तानपुर में की गयी सम्बद्धता, बरेली में तैनात आलोक कुमार शुक्ला की फतेहपुर में गयी सम्बद्धता, फतेहपुर में तैनात राजेन्द्र सिंह की मेरठ में की गयी सम्बद्धता, खीरी में तैनात ज्ञानप्रकाश की रायबरेली में की गयी सम्बद्धता व प्रतापगढ़ में तैनात संतोष कुमार की बाराबंकी में की गयी सम्बद्धता समाप्त करके उन्हें वहीं समायोजित किया गया है।

डिप्टी जेलर की स्थानान्तरण सूची के अनुसार केशव प्रसाद यादव को चित्रकूट से सोनभद्र, सुरेश बहादुर सिंह को बागपत से देवबन्द, रामचन्द्र तिवारी को रायबरेली से कानपुर नगर, कृष्णपाल चन्दीला को बिजनौर से बदायूं, बाबूराम यादव को वाराणसी से बलिया, अखिलेश कुमार को उन्नाव से फतेहगढ़ व महेन्द्र पाल को उन्नाव से फिरोजाबाद प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित किया गया है। इसके साथ ही ओमप्रकाश यादव को सोनभद्र से बिजनौर, अजय कुमार को सोनभद्र से लखनऊ, मधुबाला सिंह को नारी निकेतन लखनऊ से मिर्जापुर, सुधाकर राव गौतम को आजमगढ़ से फतेहगढ़, प्रिय कुमार मिश्रा को कन्नौज से बलिया, अंजनी कुमार गुप्ता को देवबन्द से बरेली, देवदर्शन सिंह को फतेहपुर से लखनऊ, राजेश कुमार को रायबरेली से शाहजहांपुर, राजेश कुमार-2 को फतेहगढ़ से कौशाम्बी, करूणेश कुमारी को आगरा से फिरोजाबाद, अंजनी कुमार को मथुरा से फतेहपुर, संदीप भास्कर को झांसी से उरई, मुकेश प्रकाश को ललित पुर से गोरखपुर व अमरजी को बलिया से बिजनौर उनके निजी अनुरोध पर भेजा गया है। इसके साथ ही अनिल कुमार विश्वकर्मा को हरदोई से रायबरेली, मनोज कुमार सिंह को आगरा से जौनपुर, राकेश कुमार वर्मा को रायबरेली से रामपुर, रामरतन यादव को आगरा से हमीरपुर, सुभाष चन्द पाण्डेय को मैनपुरी से झांसी, पुष्पेन्द्र विक्रम को झांसी से उरई, राघवेन्द्र सिंह वर्मा को उरई से नैनी, नीरज कुमार श्रीवास्तव को गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर, जय प्रकाश यादव को मुजफ्फरनगर से उरई, राजकुमार सिंह को मुजफ्फरनगर से जौनपुर, सुनील कुमार को देवरिया से बलरामपुर, प्रदीप कुमार सिंह को महाराजगंज से सिद्धार्थनगर, नयन कमल सिंह को महाराजगंज से सुल्तानपुर, आरती को सुल्तानपुर से नैनी, विजय कुमार राय को सुल्तानपुर से वाराणसी, मोनिका राना को बाराबंकी से शाहजहांपुर, उदयराज को सिद्धार्थ पीलीभीत, आनन्द सिंह को कानपुर देहात से अम्बेडकरनगर, रामनरेश गौतम को आगरा से झांसी समयपूर्ण होने पर स्थानान्तरित किया गया है।

इसके साथ ही डीजी जेल आनन्द कुमार ने 20 फामासिस्ट की ट्रांसफर सूची करते हुए अनिल कुमार उपाध्याय को देवरिया से बहराइच, शिव अचल सिंह को बरेली से मीरजापुर, यादवेन्द्र मोहन को रामपुर से फतेहगढ़, विजय नारायण को सीतापुर से फतेहपुर, विनोद कुमार दूबे को महाराजगंज से हरदोई, एमएम खान को गाजीपुर से बागपत, रामकरन को सोनभद्र से बरेली, रविन्द्र शुक्ल को बलिया से महराजगंज, अर्जुन प्रसाद को बागपत से सीतापुर, अशोक कुमार पाण्डेय को गोरखपुर से अम्बेडकर नगर, कुलदीप मोहन को हरदोई से बरेली, अखिलेश कुमार मिश्रा को बरेली से रामपुर, बनवारी वर्मा को मिर्जापुर से गोरखपुर, परसुराम वर्मा को फतेहपुर से हमीरपुर, राकेश कुमार को वाराणसी से नैनी प्रयागराज, शैलेन्द्र सिंह को बहराइच से लखनऊ, प्रदीप कुमार कबीर को कन्नौज से कानपुर देहात भेजा गया है। इसके साथ ही अवधेश कमार का पूर्व में आगरा से किया गया ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है। ट्रांसफर सूची के अनुसार लैब असिस्टेंट मंगला प्रसाद सिंह को मेरठ से नैनी प्रयागराज व मौ.इस्लाम को सहारनपुर से लखनऊ भेजा गया है।

epmty
epmty
Top