आईपीएस अजय कुमार 40 स्कूलो का दौरा करके 35 हजार बेटियों को कर चुके हैं प्रशिक्षित

आईपीएस अजय कुमार 40 स्कूलो का दौरा करके 35 हजार बेटियों को कर चुके हैं प्रशिक्षित
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

शामली। युवा आईपीएस अजय कुमार पांडेय ने जनपद में बतौर एसपी ज्वाइन करने के बाद से एक के बाद एक कई प्रयोग किये और उनके प्रयोग इस कदर सफल हुए हैं कि जनपद की पुलिसिंग में पिछले करीब साल भर से लागू किए गए अनेकानेक बदलावों में एक अभूतपूर्व बदलाव यह भी हुआ है कि आम जनता ने पुलिस को अपना पुलिस बल मानना शुरू कर दिया है और एसपी अजय कुमार को अपना एसपी मान कर विश्वास किया है और अपना भरपूर प्यार दिया है। अब इससे एक कदम और आगे बढ़ाते हुए उन्होंने शिक्षकों को सम्मान देने की नीयत से शिक्षक दिवस पर आज अपर पुलिस अधीक्षक को अपना प्रतिनिधि बनाकर राॅक गोल्ड एकेडमी में भेजकर शिक्षक दिवस पर शामली पुलिस की ओर से संदेश दिया। एसपी अजय कुमार जनपद में अपने कार्यकाल के दौरान 40 स्कूलों में विजिट करके लगभग 35 हजार बेटियों को प्रोत्साहित कर चुके हैं।


जानकार बताते हैं कि एसपी अजय कुमार एक बार जनपद के एक सरकारी में स्कूल पहुंचे थे और उन्होंने एक अच्छे शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चों के अक्षर ज्ञान को ब्लैक बोर्ड पर परखा था। उनका मानना है कि बच्चों की नीव मजबूत होनी चाहिए, तभी उनपर भविष्य की शानदार इमारत कायम की जा सकती है। जानकार बताते हैं कि अंग्रेजी के पीछे-पीछे अंधी दौड़ के चलते आज शिक्षा इस स्तर तक पहुंच गयी है कि बड़े-बड़ों को हिन्दी वर्णमाला का ज्ञान नहीं रह गया है। एसपी अजय कुमार ने इस बात को समझा और कई मौकों पर स्कूल जाकर उन्होंने बच्चों के हिन्दी वर्णमाला के विषय में ब्लैकबोर्ड पर परीक्षा ली है और उन्हें अधिक मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित भी किया है। एसपी अजय कुमार शामली जनपद में अपने कार्यकाल के दौरान 40 स्कूलों में प्रशिक्षण शिविर लगाकर लगभग 35 हजार से अधिक छात्राओं को प्रशिक्षित कर चुके हैं।

शामली पुलिस पर जनता के लगातार बढ़ते इस विश्वास और प्यार का एक बड़ा कारण एसपी के द्वारा जनपद का चार्ज लेने के पहले ही दिन से जारी की गई अपराध, अपराधी, अवैध वसूली व अभद्रता के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति है। अपनी इस नीति पर शामली पुलिस लगातार कायम व अग्रसर है। शामली एसपी के द्वारा जन सुनवाई की शैली, निस्तारण की गुणवत्ता, संवेदनशीलता व तत्काल इंसान को परख कर मौके पर ही निर्णय लेने की क्षमता के कारण शामली की जनता लगातार जुड़ती चली जा रही है। इन्हीं सब के मद्देनजर लगातार उच्चाधिकारियों द्वारा इन सभी तथ्यों का संज्ञान लेकर कई मौकों पर एसपी अजय शर्मा का उत्साह वर्द्धन भी किया जा चुका है।

epmty
epmty
Top