बिजनोर पुलिस की सराहनीय पहल शहीद दरोगा के परिजनों को दी 21 लाख की सहायता

बिजनोर पुलिस की सराहनीय पहल शहीद दरोगा के परिजनों को दी 21 लाख की सहायता
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

गौरतलब है कि 30 जून को बिजनोर जनपद के थाना मंडावर में तैनात सब इंस्पेक्टर शहरोज मलिक खनन माफियो से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। दरोगा की शहादत पर साथी पुलिसकर्मी में शोक का माहौल था। लौटकर कर तो कोई नही आता ओर ना उसकी कमी को पुरा किया जा सकता है लेकिन बिजनोर के पुलिस कप्तान अतुल शर्मा ने शहीद दरोगा के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की पुलिस हेडक्वार्टर से रिकमंड की ओर खुद पहल करते हुए एक दिन का वेतन दिया अपने कप्तान की इस पहल का असर हुआ और पूरे जनपद बिजनोर की पुलिस ने एक दिन का वेतन शहरोज मलिक के परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए दे दिया।
एसपी अतुल शर्मा अपने अधीनस्थ के परिवार की मदद के लिए प्रयासरत थे और उनके प्रयास का नतीजा रहा की पुलिस टीम ने 21 लाख रुपये एकत्र कर शहीद दरोगा के परिवार को दिए।
इस मदद के बाद अब पुलिस कप्तान अतुल शर्मा हेडक्वार्टर से भी अप्रोच कर जल्दी सहायता दिलाने के लिए प्रयासरत है।
बिजनोर कप्तान अतुल शर्मा की इस सराहनीय पहल को सभी ने सराहा है

epmty
epmty
Top