यूपी में 18 आईपीएस अफसरों, 26 अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के पीपीएस अफसरों के तबादले

यूपी में 18 आईपीएस अफसरों, 26 अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के पीपीएस अफसरों के तबादले
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 आईपीएस अफसरों 26 अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के पीपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में 18 आईपीएस अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश में देर रात अखिल भारतीय पुलिस सेवा के 18 अफसरों का तबादला किया गया है। राकेश कुमार पाण्डेय को एसपी एलआईयू के पद पर मेरठ भेजा गया है।

आईपीएस अफसरों की जारी तबादला सूची के अनुसार राजेश कुमार को एसपी एलआईयू कानपुर, राकेश पुष्कर को एसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, राजेंद्र कुमार को एसपी एलआईयू अयोध्या, मनीराम को सेनानायक 27वीं वाहिनी सीतापुर, किरन यादव को एसपी पुलिस प्रशिक्षण संस्थान गोरखपुर, प्रमोद कुमार तिवारी को एसपी रेलवे मुरादाबाद, मानिक चंद्र सरोज को एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा, सुनीता सिंह को एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, राकेश कुमार पांडेय को एसपी एलआईयू मेरठ, निजाम हसन को उप निदेशक ट्रैफिक निदेशालय, दिनेश सिंह को एसपी पावर कॉर्पोरेशन लखनऊ, रामयज्ञ को एसपी एसआईटी लखनऊ, कमला यादव को सेनानायक 33वीं वाहिनी झांसी, अरविंद मौर्य को एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ, तेज स्वरूप सिंह को एसपी कार्मिक प्रयागराज, सुभाष चंद्र दुबे को डीआईजी पीएसी मुरादाबाद, हीरालाल को डीआईजी आर्थिक अपराध अनुसंधान व राजेंद्र पांडेय को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण लखनऊ के पद पर भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात 26 अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के पीपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं

जारी तबादला सूची के अनुसार कुमार रणविजय सिंह को एएसपी नोएडा ग्रामीण, सर्वेश कुमार मिश्रा को एएसपी हापुड़, राजेश कुमार श्रीवास्तव को एएसपी सचिवालय सुरक्षा, अजय कुमार सिंह को एएसपी यूपीपीसीएल मेरठ, अजय प्रताप सिंह को एएसपी अमरोहा, ओमवीर सिंह को एएसपी इटावा ग्रामीण, दिनेश पुरी को एएसपी लखनऊ क्राइम, रवींद्र कुमार वर्मा को एएसपी भदोही, राममोहन सिंह को उप सेनानायक 49वीं वाहिनी नोएडा, आलोक कुमार जायसवाल को एएसपी संभल, अनिल कुमार सिंह को एएसपी बागपत, पंकज कुमार पांडेय को एसपी सिटी आजमगढ़, घनश्याम को एएसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, विजय पाल सिंह को एएसपी सिटी अयोध्या, संजय कुमार को एएसपी बलिया, डॉ संजय कुमार को एएसपी पीटीसी सीतापुर, भीम प्रिय अशोक को एएसपी प्रशिक्षण लखनऊ, रामअर्ज को एएसपी क्राइम मेरठ, राजेश सिंह को उप सेनानायक 32वीं वाहिनी लखनऊ, अवनीश कुमार मिश्र को एएसपी अम्बेडकरनगर, सुरेंद्र प्रसाद को एएसपी पूर्वी प्रतापगढ़, विनय कुमार सिंह को उप सेनानायक 43वीं वाहिनी एटा, राहुल कुमार को एएसपी क्राइम एटा, राधेश्याम राय को एएसपी क्राइम मथुरा, शैलेंद्र लाल को एएसपी लखीमपुर खीरी व कमलेश बहादुर को उप सेनानायक 8वीं वाहिनी बरेली के पद पर भेजा गया है।

epmty
epmty
Top