मुज़फ्फरनगर में बदमाशों पर भारी , पुलिस एक दिन 18 अपराधी सलाखों के पीछे

मुज़फ्फरनगर में बदमाशों पर भारी , पुलिस एक दिन 18 अपराधी सलाखों के पीछे

मुजफ्फरनगर (अरबाज कुरैशी) : मुज़फ्फरनगर के कप्तान अनंतदेव के निर्देशन में पुलिस अपराधियो पर टूट पड़ रही है यही कारण है कि लगातार प्रत्येक दिन दर्जनों बदमाश जेल जा रहे है इसी कड़ी में आज शनिवार के दिन 18 अभियुक्त जनपद की पुलिस ने जेल भेजे हैं। बुढाना पुलिस ने सवा कुंतल गौमांस व उपकरणों सहित भूरा व तालिब पुत्रगण इकबाल व शमीम पुत्र दिन्नू निवासीगण सफीपुर पट्टी को पकडकर जेल भेजा है। रतनपुरी पुलिस ने जिला बदर चल रहे बदमाश आकिल पुत्र रज्जाक निवासी नंगला को मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध अवस्था मे पकडकर जेल भेजा है। भोपा पुलिस ने विद्युत अधिनियम मे वांछित चल रहे मोरना निवासी सुंदरलाल पुत्र त्रिलोकी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मीरापुर पुलिस ने अवैध रूप से चाकू लेकर घूम रहे भूड निवासी भूरा पुत्र आस मौहम्मद व जुआ खेल रहे कबूलनगर निवासी मोनू पुत्र प्यारेलाल को ताश पत्ती व चार सौ पैंतीस रूपयों के साथ रंगे हाथों पकडा है। जानसठ पुलिस ने एक हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुये मीरापुर की काशीराम कालोनी निवासी मिंटू पुत्र वीरसिंह जाटव व पायल सिनेमा के पीछे रहने वाले मीरापुर निवासी गौरव पुत्र धर्मपाल सैनी व पंकज पुत्र बसंत को हत्या मे प्रयुक्त दरांती के साथ एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास लूटी गयी लेमिनेशन मशीन, एल सी डी, विवो फोन, मृतक का फोन, सोने की अंगूठी के अलावा लेपटाॅप भी बरामद किया है। उक्त हत्याकांड लूट का विरोध करने पर की गई थी। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। मंसूरपुर पुलिस ने बाईक चोरी कर रहे धन्नजू पल्लवपुरम निवासी संजीत पुत्र वेदप्रकाश को जेल भेजा है। छपार पुलिस ने वारंटी खिलदिया निवासी अशोक पुत्र जयपाल व बीस लीटर शराब के साथ परई निवासी मिंदर पुत्र जनेश्वर व बिजोपुरा निवासी शिवकुमार पुत्र सुखपाल को जेल भेजा है। नई मंडी पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपी इशाक पुत्र बशीर, नूरजहां पत्नी इशाक व सालिम पुत्र सलीम निवासीगण कूकडा को जेल भेजा है। इसके अलावा नई मंडी पुलिस ने अवैध चाकू के साथ संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे मुस्तुफाबाद निवासी महमूद उर्फ़ बातू पुत्र शरीफ को जेल भेजा है।

epmty
epmty
Top