लगातार एनकाउंटर में मेरठ जोन नम्बर वन, अब तक 11 कुख्यात बदमाशो को लगाया ठिकाने

लगातार एनकाउंटर में मेरठ जोन नम्बर वन, अब तक 11 कुख्यात बदमाशो को लगाया ठिकाने

मेरठ एडीजीपी प्रशांत कुमार और डीआईजी सहारनपुर के सुनील इमैनुएल ओर आईजी मेरठ राजकुमार के निर्देशन में मेरठ ज़ोन एनकाउन्टर मेंअव्वल बना हुआ है
इन के निर्देशन में पूरे प्रदेश में मुठभेड़ में मारे गए कुल 20 बदमाशो में मेरठ जोन के शामली में चार ओर मुज़फ्फर नगर में तीन मेरठ में दो, नोएडा में एक ओर सहारनपुर में एक बदमाशो कुल 11 बदमाशो का एनकॉउंटर हो चुका है।
मेरठ में लगातार दो दिन में दो बदमाश ढ़ेर
लगातार एनकॉउंटर की कड़ी में अब मेरठ के भी नाम जुड़ गया है कल लूट करके भाग रहे 15 हजार कर इनामी मंसूर को एसएसपी मंज़िल सैनी की टीम ने ढेर कर दिया यह एनकाउन्टर तेजतर्रार इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने किया । सहारनपुर में पोस्टिंग के दौरान प्रशांत कपिल के नाम कई बड़े गुडवर्क खाते में दर्ज है। मंसूर के एनकाउन्टर को अभी 36 घंटे भी नही बीते थे कि यूपी एसटीएफ ने कुख्यात बदमाश मुकीम काला के भाई 50 हजार के इनामी वसीम काला को मेरठ के सरूरपुर इलाके में एनकॉउंटर में मार दिया।
शामली में अजयपाल का चौका
सूबे में एनकॉउंटर की शुरुआत शामली के नोजवान कप्तान अजयपाल शर्मा ने ही कि थी जब उन्होंने रंगदारी के लिए मशहूर कैराना में 50 हजार के इनामी नोशाद डैनी ओर उसके साथी सरवर को शूट किया था उसके तुरंत बाद ही अजयपाल शर्मा की टीम ने इनामी इकराम को ओर बाद में इनामी राजू को झिंझाना की सरजमीं पर कदम रखा तो अजय पाल शर्मा की टीम ने उसे ढेर कर दिया।
मुजफ्फरनगर में तीन बदमाश बोल्ड
मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अनंन्तदेव को भी सुपरकॉप कहा जाता है बीहड़ के जंगलों में कुख्यात डकैतों को मार गिराने वाले अनंन्तदेव ने muzaffarnagar में पिछले दिनों 50 हजार के इनामी नितिन को शूटआउट में सीधे शूट किया और बाद में ककरौली पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़ हो गई। जिसमें ककरौली पुलिस और 15 हजार के इनामी बदमाश नदीम के बीच जमकर फायरिंग हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी और बदमाश नदीम को गोली लग गई। गोली लगने से बदमाश नदीम की मौत हो गई। एनकॉउंटर के बाद अब मुज़फ्फर नगर के बदमाश बदहवास हो गए है इसके बाद खतौली के कोतवाल पीतम सिंह ने 12 हजार के जानू को ढेर कर दिया है
सहारनपुर में भी हुआ था एनकाउन्टर
सहारनपुर रेंज के शामली ओर muzaffarnagar के पुलिस कप्तान एनकाउन्टर कर रहे थे तो सहारनपुर एसएसपी बबलू कुमार की टीम इनामी बदमाशो को पकड़ रही थी लेकिन अब संकट मोचक कहे जाने वाले बबलू कुमार की टीम ने भी 15 हजारी शमशाद को यमलोक भेज दिया है।
नोएडा में भी एक बदमाश आउट
मेरठ जोन के जनपद नोएडा में पिछले दिनों जब अलीगढ़ का कुख्यात बदमाश बिसरख थाना इलाके में लूट करके भाग रहा था तो एसएसपी नोएडा लव कुमार के निर्देशन में वहां के कोतवाल अजय शर्मा और उनकी टीम ने उसे आमने सामने की मुठभेड़ में ऊपर का रास्ता दिखा दिया

epmty
epmty
Top