लॉकडाउन का 1 सप्ताह-आईपीएस विनीत बने मानवता के नये नज़ीर

लॉकडाउन का 1 सप्ताह-आईपीएस विनीत बने मानवता के नये नज़ीर

शामली। विश्व में फैल रही कोरोना वायरस महामारी को लेकर शामली पुलिस अलर्ट है। यह महामारी कोरोनावायरस अब तक देश में 1500 का आंकड़ा पार कर चुकी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को संपूर्ण भारत में 3 सप्ताह का लॉकडाउन कर दिया था। देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले प्रदेश, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जनपद शामली में पुलिस अधीक्षक के पद पर आईपीएस विनीत जायसवाल 2 दिसंबर से कमान संभाल रहे हैं। एसपी विनीत जायसवाल की पुलिस जनपद के सभी गरीबों को जरूरत अनुसार राशन पहुंचाने का काम कर रही है और आईपीएस विनीत जायसवाल खुद भी गरीबों को राशन पहुंचाने का काम कर रहे है। एसपी विनीत जायसवाल को फोन पर बताया कि फैक्ट्री में काम करने वाले करीब 20 मजदूर फैक्ट्री के गोदाम में रह रहे हैं तथा उनके पास राशन नहीं है जिससे परेशान होकर वो बिहार वापिस जाना चाहते हैं। ऐसे हालात में एसपी विनीत जायसवाल ने उन्हें समझाया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन है इसलिए जहां हैं वहीं रहें तत्काल जनसहयोग से खाने के पैकेट तैयार कराए गए और साथ ही एक माह के लिए 20 ड्राई राशन पैकेट तैयार कराकर उनकी मदद की। एसपी विनीत जायसवाल ने व्यक्ति से पूछा कि चाचा क्या समस्या है, बताया कि वह सुबह राशन व सब्जी खरीदने निकले थे, लेकिन रास्ते में पेट्रोल ख़त्म हो गया। अब नजदीकी पेट्रोल पंप हरियाणा की तरफ पड़ता है इसलिए स्कूटर खींच कर पुल पार करते हुए उधर जाना चाहते हैं। समस्या के समाधान हेतु एसपी द्वारा तत्काल चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया गया , जो अपनी गाड़ी से जाकर बुजुर्ग व्यक्ति के लिए पेट्रोल लेकर आए। शामली पुलिस कप्तान विनीत जयसवाल ने इस पहले सप्ताह में गुड़ पुलिसिंग कर एसपी विनीत जायसवाल मानवता के नये नज़ीर बने। लॉक डाउन के पहले सप्ताह के कार्यों पर खोजी न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट.....

कंट्रोल रूम में सैनिटाइजर नहीं मिला तो कप्तान विनीत ने अपनी गाड़ी का सैनिटाइजर कन्ट्रोल रूम में रखवाया


वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रभावी रूप से लागू है। लोक डाउन 'नियमों के तहत आम जनमानस अपने-अपने घरों में रह रहा। जनपद शामली में भी लाकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा। क्षेत्रीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो अथवा कोई जरूरतमद व्यक्ति लॉकडाउन के कारण आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से बंचित न रहे इसके लिए जनपद स्तर पर इन्टीग्रेटिड कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट बनत स्थित सुपर कन्ट्रोल रूमाइन्टीग्रेटिड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा कन्ट्रोल रूम में मौजूद अधिकारियों से इसके संचालन के सम्बन्ध मे वार्ता कर जानकारी की गई। ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी की गयी कि दूरभाष के जरिये कन्ट्रोल रूम को प्राप्त हुई कॉल को किस प्रकार से निस्तारित किया जाता है। जिस पर कन्ट्रोल रूम अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह जनपद स्तर का इन्टीग्रेटिड कन्ट्रोल रूम है, प्राप्त कॉल को अटैण्ड करते हुये कॉल करने वाले कॉलर का नाम, पता, मोबाइल नम्बर एवं समस्या की जानकारी कर रजिस्टर में नोट किया जाता है। जिसके पश्चात समस्या को सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर निस्तारण हेतु बताते हुये नोट कराया जाता है। उदाहरण के रूप में यदि किसी व्यक्ति से सूचना प्राप्त होती है कि उसके गांव या मौहल्ले में कोई व्यक्ति विदेश से आया है, तो इसकी सूचना कण्ट्रोल रूम द्वारा तत्काल स्वास्थ्य विभाग को नोट कराई जाती है। जिससे संबंधित विभाग द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जा सके। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कन्ट्रोल रूम में मौजूद रिकॉर्ड रजिस्टर का भी अवलोकन किया तथा कन्ट्रोल रूम में उपस्थित अधिकारियों से उनकी निजी स्वास्थ्य सुरक्षा के इन्तजाम के बारे पूछने पर पुलिसकर्मियों ने बताया कि कन्ट्रोल रूम में सैनिटाइजर की व्यवस्था नही है जिस पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अपनी गाड़ी का सैनिटाइजर कन्ट्रोल रूम में रखवाया तथा कन्टोल रूम अधिकारियों को मास्क पहनने, तथा कार्य करते हुये सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने एव सोडियम हाइपो क्लोराइड से सरफेस क्लीनिंग कराने के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सुपर कन्ट्रोल रूमाइन्टीग्रेटिड कन्टोल रूम में कार्य कर रहे अधिकारियों की लगन एवं परिश्रम की सराहना करते हुये उनको कार्य में और अधिक गुणवत्ता लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

लॉकडाउन व्यवस्था के मद्देनजर थाना थानाभवन के क्षेत्र जलालाबाद का किया निरीक्षण


जनपद शामली में प्रभावी लॉकडाउन व्यवस्था का निरीक्षण करने हेतु चौकी क्षेत्र जलालाबाद पहुंचे एसपी विनीत जायसवाल ने प्रभारी निरीक्षक थाना थानाभवन एवं चौकी प्रभारी जलालाबाद के साथ कस्बा जलालाबाद के मुख्य बाज़ार व जलालाबाद चौराहे का भ्रमण किया तथा चौराहे से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवारों को रूकवाकर पूछताछ की गई जिसमें से दो व्यक्तियों द्वारा आवश्यक दवाईयों को लेकर घर जाने को बताया जिनको पूछताछ के बाद जाने दिया गया तथा दो बाईक सवारों द्वारा बिना किसी ठोस कारण के पाये जाने पर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कराई गयी। कस्बा जलालाबाद के मुख्य बाजार में भ्रमण के दौरान अनावश्यक रूप से गली में खड़े व्यक्तियों को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घर के अन्दर रहने एवं समय-समय पर हाथों को साबुन से धोने को बताया, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। इसके साथ एसपी विनीत जायसवाल द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना थानाभवन को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करें कि अन्य राज्यों से सहारनपुर बॉर्डर से आने वाले व्यक्तियों को मेडिकल स्क्रीनिंग के पश्चात ही जनपद में आने दिया जाए तथा अनावश्यक रूप से भ्रमण कर रहे व्यक्तियों/वाहनों के विरूद्ध लॉकडाउन व्यवस्था के उल्लंघन मे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाए।

जब एसपी विनीत ने की बुजुर्ग की मदद


एसपी विनीत जायसवाल और डीएम भ्रमण के दौरान यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे। इस दौरान एसपी की बुजुर्ग व्यक्ति पर नजर पड़ी। यह व्यक्ति तेल खत्म होने पर स्कूटर खींच रहा था। एसपी ने बुजुर्ग की समस्या जानी और उसके स्कूटर में पुलिस द्वारा पेट्रोल डलवाया गया। इसके बाद बुजुर्ग लौट गया। डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल लॉकडाउन के चलते कैराना के भ्रमण पर पहुंचे थे। यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचते ही एसपी की नजर एक व्यक्ति पर पड़ी। यह व्यक्ति धीरे-धीरे अपना पुराना स्कूटर खींचते हुए बैरियर की ओर आया। उसने बॉर्डर पार कर हरियाणा जाने की बात कही। एसपी ने व्यक्ति से पूछा कि चाचा क्या समस्या है, बताया कि वह सुबह राशन व सब्जी खरीदने निकले थे, लेकिन रास्ते में पेट्रोल ख़त्म हो गया। अब नजदीकी पेट्रोल पंप हरियाणा की तरफ पड़ता है इसलिए स्कूटर खींच कर पुल पार करते हुए उधर जाना चाहते हैं। समस्या के समाधान हेतु एसपी द्वारा तत्काल चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया गया , जो अपनी गाड़ी से जाकर बुजुर्ग व्यक्ति के लिए पेट्रोल लेकर आए।

लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु बिडौली चैकपोस्ट पर बॉर्डर सीलिंग व्यवस्था का किया निरीक्षण


जनपद शामली में भी लॉक डाउन का अनुपालन कराया जा रहा है । लॉकडाउन के चलते सीमावर्ती पंजाब और हरियाणा से कुछ लोग सीमा पार कर शामली की ओर लौट रहे। जनपद मे लौट रहे लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए एसपी विनीत जायसवाल बिडौली चैक पोस्ट पर पहुंचे। बिडौली चैकपोस्ट से जनपद शामली एवं अन्य स्थानों को जाने वाले लोगो के मेडिकल परीक्षण के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई। डॉक्टरों की यह टीम बाहर से आने वाले लोगों का मेडिकल चेकअप कर रही। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया गया है जो प्रशासन के सहयोग से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के संबंध में संपूर्ण जानकारी को रजिस्टर में दर्ज कर रहे हैं। जनपद के बाहर से आने वाले व्यक्तियों को बताया जा रहा है कि अपने आने की सूचना ग्राम प्रधान को देना है एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा परीक्षण कराए जाने एवं लगातार साबुन से हाथ धोने, मुंह पर मास्क पहनने, बुखार, खांसी एवं जुकाम की शिकायत होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ परीक्षण करवाने के लिये कहा जा रहा है। एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि हरियाणा की तरफ से आने वाले लोग नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन से धोते रहे और घर से बाहर न निकले। और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को बताते हुए इसको अपनाने के बारे में भी कहा है। बिड़ौली चैक पोस्ट पर ऐसे गुजर रहे लोगों को भोजन कराए जाने के लिए प्रभारी निरीक्षक झिंझाना द्वारा जनसहयोग के माध्यम से खाने की व्यवस्था की गई। जिससे इन लोगों को भोजन की समस्या ना हो और सकुशल अपने मूल स्थान तक पहुंच सकें।

एसपी से फ़ोन कर मांगी मदद जिसपर एसपी ने 20 श्रमिकों को खाने के पैकेट के साथ दिया एक माह का राशन


शामली के कैराना थानाक्षेत्र के मौहल्ला जहानपुर में स्थित फैक्ट्री में काम करने वाले एक श्रमिक ने एसपी विनीत जायसवाल को फोन पर बताया कि फैक्ट्री में काम करने वाले करीब 20 मजदूर फैक्ट्री के गोदाम में रह रहे हैं तथा उनके पास राशन नहीं है जिससे परेशान होकर वा बिहार वापिस जाना चाहते हैं। ऐसे हालात में एसपी विनीत जायसवाल ने उन्हें समझाया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन है इसलिए *जहां हैं वहीं रहें* तत्काल जनसहयोग से खाने के पैकेट तैयार कराए गए और साथ ही एक माह के लिए 20 ड्राई राशन पैकेट तैयार कराये गये। जिन्हें लेकर एसपी विनीत जायसवाल सीधे कांधला तिराहे के निकट स्थित जहानपुर मौहल्ले में पहुंचे। जहां क्षेत्राधिकारी कैराना एवं प्रभारी निरीक्षक कैराना के साथ एसपी विनीत ने इन श्रमिकों को राशन के पैकेट तथा साबुन वितरित करते हए बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु आप लोग समय-समय पर हाथ धोते रहें और सोशल डिस्टेन्स का बखूबी पालन करें ऐसा करने से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। फैक्ट्री में काम करने वाले सभी श्रमिक बिहार प्रदेश के रहने वाले हैं। एसपी विनीत ने सभी को आश्वस्त किया कि कोई भी व्यक्ति इस बात को न सोचे कि उनके पास पैसा नहीं है, तो जीवन व्यापन रुक जाएगा। पुलिस, प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाएं निरंतर प्रयासरत हैं कि सभी जरूरतमन्दों की सहायता की जाए। अतः आप लोग निश्चिंत होकर *"जहां हैं वहीं रहें* जिससे कि आप और समाज दोनों कोरोना से सुरक्षित रहे सकें।

एसपी विनीत की डायल-112 बनी नज़ीर, बीमार व्यक्ति को पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र


जनपद शामली में भी लॉक डाउन के दौरान डायल 112 की पीआरवी संख्या 3032 पर शामली के कस्बा बनत से सतीश शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा सूचना दी कि वह कसरावद में घर पर अकेले रहता हैं और वह गठिया बाय की बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित है। जिसका उपचार दिल्ली से चल रहा है परंतु वर्तमान हालातों में वह दवाई लेने वहां नहीं जा सकता है और उसको परेशानी बढ़ रही है। ऐसे में उसकी मदद की जाए, पीआरवी कर्मियों ने सतीश शर्मा की परेशानी को सुनकर तत्काल कस्बा बनत पहुंचकर उसे अपने साथ लेकर सरकारी चिकित्सा केंद्र शामली में लेकर पहुंचे और उसे आवश्यक उपचार उपलब्ध कराकर वापस उसके घर छोड़ा। सतीश शर्मा ने इस सेवा के लिए शामली पुलिस को धन्यवाद बोला।

कप्तान ने जनसहयोग के माध्यम से राशन की कमी झेल रहे 20 परिवारों को वितरित किया राशन


पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने ऐसे समय में असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों को रोजमर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए कांधला विकास मंच के सहयोग से कस्बा कांधला के सुंदर नगर कॉलोनी में बनी झुग्गी झोपड़ी में रह रहे 20 परिवारों को 15 दिवस के लिए राशन का वितरण किया। राशन में प्रत्येक परिवार के लिए 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 2 किलो चावल, तेल, मसाले, कछुआ छाप मॉरटिन व लाईफ बॉय साबुन आदि वस्तुएँ दी गई हैं। राशन वितरण से पूर्व पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल ने झुग्गी झोंपडियों में रह रहे करीब लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग का महत्व बताते हुए कोरोना वायरस महामारी से बचने के उपाय बताए तथा समय-समय पर अपन हाथों को साबुन से धोते रहने को कहा गया जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। राशन के साथ वितरित किये गये लाईफ बॉय साबुन को इसी उद्देश्य से दिया गया है। थाना प्रभारी कांधला अपने फोर्स के साथ मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंच के पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि इसी प्रकार कस्बा क्षेत्र में रह रहे जरूरतमंद परिवारों की मदद होती रहे जिससे कि कोई भी व्यक्ति बिना खाने के ना रहे।

जनपद के यमुना ब्रिज बॉर्डर पर पहुँचकर बॉर्डर सीलिंग व्यवस्था का किया निरीक्षण


पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद के नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए बॉर्डर पर लगाई गई चैकिंग व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए यमुना ब्रिज पर पहुंचकर शामली से सटे हरियाणा के पानीपत से आने वाले श्रमिकों के संबंध में क्षेत्राधिकारी कैराना और एसडीएम कैराना तथा प्रभारी निरीक्षक कैराना को लेकर यमुना ब्रिज पर चैकिंग की। पुल पर एकत्रित लोगों को आने का कारण पूछते हुए सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रहने के लिए निर्देशित किया। मौजूद सभी अधिकारी/कर्मचारियों को कहा कि जो भी व्यक्ति बॉर्डर पार करके आये है सभी का मेडिकल चैक-अप कराया जाये। चैकिंग कर रही टीम को कड़ाई लॉक डॉउन का अनुपालन कराने के लिए कहा गया। बॉर्डर पर चैकिंग के लिए बैरिकेटिंग की संख्या बढ़ाई जाए। बॉर्डर के पार के निकटवर्ती थाने से समन्वय स्थापित किया जाए। इसके अतिरिक्त जो लोग इमरजेंसी में निकले हैं उनको ठीक प्रकार से चैक करने के बाद ही छोड़ा जाए।

कप्तान ने लॉकडाउन व्यवस्था के मद्देनजर थानाक्षेत्र कस्बा कैराना में भ्रमण कर पुलिस कर्मियो दिये आवश्यक दिशा - निर्देश


कप्तान विनीत जायसवाल ने क्षेत्राधिकारी कैराना एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कैराना मय फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के मेन बाजार, किला रोड, ईदगाह रोड़, सर्राफा बाजार, कैराना आदि का भ्रमण कर ड्यूटी प्वांइटों पर मौजूद पुलिस बल को देशव्यापी लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिये निर्देशित किया । तथा कप्तान विनीत जायसवाल ने लाउडस्पीकर के माध्यम से क्षेत्रिय लोगों को संबोधित किया कि लोकडाउन की स्थिति में धार्मिक स्थलाबाजार में इकट्ठा न हों ऐसा करने पर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल सकता है। लॉकडाउन के नियमों का अक्षरता से पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी आपात नम्बर पर तत्काल सूचना दें। कप्तान विनीत जायसवाल ने झ्यूटी प्याइटों पर जाकर पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया कि यदि कोई भी वाहन आवश्यक वस्तुओं (राशन का सामान, दूध, फल, सब्जियाँ, पशुओं का चारा, भूसा, मुर्गियों का दाना) का परिवहन कर रहा है अथवा आवश्यक वस्तुओं को वितरित कर वापस आ रहा है तो ऐसे वाहनों को जाने दिया जाए। लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाए परन्तु किसी के साथ अशोभनीय व्यवहार न किया जाए।

पुलिसकर्मियों से ड्यूटी प्वांइट पर पहुंचकर एसपी ने जानी सकुशलता


कोरोना संक्रमण की महामारी के मद्देनजर जनपद शामली में लागू 21 दिन के लॉक डाउन के चलते कस्बा शामली में ड्यूटी प्वाइटो पर पुलिसकर्मी एवं ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही ड्यूटी एवं ड्यूटी के दौरान उनके द्वारा बरती जा रही सावधानियों की जानकारी करने एसपी विनीत जायसवाल विजय चौक पर पहुंचे। यहां बैरियर लगाकर ट्रैफिक पुलिसकर्मीयो द्वारा लोगों को रोककर चैक किया जा रहा, आपात स्थिति में निकले लोगों एवं सरकारी ड्यूटी में लगे हुए लोगों के अलावा लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही। ड्यूटी पर इन पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमण से खुद के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को समझकर चेकिंग के दौरान स्वयं भी उचित दूरी पर घेरा बना के इसका पालन किया जा रहा। जिसकी एसपी विनीत जायसवाल ने सराहना की। एसपी विनीत जायसवाल ने साथ ही ड्यूटी पर नियुक्त इन कर्मियों को समय - समय पर साबुन से हाथ धोते रहने एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने तथा मुंह पर लगातार मास्क पहने रहने को कहा है।

epmty
epmty
Top