एसपी ने पुलिसकर्मियों को मुहैया कराई फेस शील्ड

एसपी ने पुलिसकर्मियों को मुहैया कराई फेस शील्ड

शामली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव से बचाव के लिए जनपद शामली में लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए जनपद शामली के पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंटों पर ड्यूटीरत हैं। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार लॉकडाउन का अनुपालन करा रहे पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु फेस शील्ड उपलब्ध कराई गई।


एसपी विनीत जायसवाल द्वारा समय-समय पर पुलिसकर्मियों को पूरे मनोयोग के साथ ड्यूटी करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा उन्हें आश्वस्त किया जा रहा है कि उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद शामली पुलिस लाइन द्वारा 1900 फेस शील्ड (पॉली फाइबर शीट) का क्रय किया गया है तथा इन फेस शील्ड को जनपद शामली के हॉटस्पॉट क्षेत्र मोहल्ला पंसारियान, कलंदरशाह, सलेक विहार, बड़ी आल एवं कोविड हॉस्पिटल, क्वॉरेंटाइन सेंटर, थाना क्षेत्र कैराना एवं झिझाना में बने शेल्टर होम पर कार्यरत पुलिस कर्मियों एवं लॉक डाउन का अनुपालन करा रहे जनपद के प्रत्येक पुलिसकर्मी को उनकी सुरक्षा हेतु फेस शील्ड उपलब्ध कराई जा रही है जिससे पुलिसकर्मी अपने नाक, मुंह एवं आंखों को कोरोना संक्रमण से बचा सकें तथा अपने आप को सुरक्षित रख कर पूरे मनोयोग के साथ ड्यूटी कर सकें।

epmty
epmty
Top