आईपीएस सतपाल की पुलिस को मिली सफलता, पांच लुटेरे गिरफ्तार

आईपीएस सतपाल की पुलिस को मिली सफलता, पांच लुटेरे गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। सूबे के जनपद मुजफ्फरगनर में पुलिस बदमाशों के घुटने तोड़ने में झिझक नहीं रही है। हर दिन जनपद पुलिस अपराधियों से एक कदम आगे साबित हो रही है। लगातार पुलिस गुडवर्क का सिलसिला बना हुआ है। त्यौहारों के इस सीजन में पुलिस भी बदमाशों का दमन करते हुए लगातार जश्न मना रही है। बीते दिन जहां पुलिस ने शातिर मोबाइल लुटेरे को जेल भेजने का काम किया, तो वहीं एसपी सिटी आईपीएस सतपाल की पुलिस टीम ने दूसरे दिन भी बड़ी सफलता अर्जित करने का काम किया है। जब लोग दशहरा पर्व पर बुराई रूपी दशानन को भगवान राम के हाथों जलाये जाने के समारोह में जुटे थे, तो वहीं जनपद में पुलिस रामराज लाने के लिए रावण रूपी बदमाशों का दमन करने के लिए उनके सामने सीना ताने खड़ी थी। इस मुठभेड़ में पुलिस ने पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।


जनपद में एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में अपराध उन्मूलन में जुटे एसपी सिटी आईपीएस सतपाल अंतिल की टीम दिनों-दिन बदमाशों को उनके ठिकाने तक पहुंचाने का काम कर रही है। पूर्व में पुलिस का गुडवर्क गाहे बगाहे देखने और सुनने को मिलता था, लेकिन आज पुलिस के जौहर का आलम यह है कि आये दिन पुलिस अफसर अपनी टीमों की उपलब्धियों की कहानियां सुनाते नजर आते हैं। आईपीएस सतपाल अंतिल की टीम को आज फिर एक बडी सफलता मिली है। थाना नई मण्डी पुलिस टीम ने लूट का खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल ने नई मण्डी थाने में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि थाना नई मण्ड़ी पुलिस ने चेकिंग के दौरान बागोवाली चैराहे के पास बझेडी रोड़ पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने पांच अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया।

अंडर ट्रैनी अफसर आईपीएस सतपाल अंतिल व सीओ हरीश भदौरिया ने पत्रकार वार्ता में बताया कि नई मण्डी कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार अपनी टीम को लेकर बागोवाली चैराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान क्षेत्र में बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली और तभी संजीव कुमार अपनी फोर्स को साथ लेकर बझेडी रोड पर गए, उसी दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, पुलिस ने मुठभेड़ में पांचों लूटेरों को अरेस्ट कर लिया। जिनकेे कब्जे से पुलिस को एक बाईक अपाचे, एक बाईक हीरो होंडा, 16700 रूपये नगद, एक पीली धातु का लेडीज हार, दो सफेद धातु के कडे, एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक एयर गन, तीन छूरी, एक डीएल, एवं एक जेन्ट्स पर्स भी पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस को पूछताछ में पाचों आरापियों ने अपना नाम राशिद त्यागी निवासी सरवट, थाना सिविल लाइन, जनपद मुजफ्फरनगर, उस्मान पुत्र शफीक निवासी नसीरपुर रोड़ सुभाषनगर थाना नई मण्ड़ी जनपद मुजफ्फरनगर, शानू उर्फ शाहनवाज पुत्र मोइनुद्धीन निवासी सरवट थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर, नौशाद पुत्र मीरहसन निवासी कृष्णापुरी थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर, आमिर पुत्र मजबूज निवासी बड़ी वाला थाना छपार हाल पता त्यागी चैक के पास सरवट थाना सिविल लाइन बताये हैं। एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि यह आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी है। अभियुक्त हाईवे पर लूट के उद्देश्य से आये थे। इससे पहले भी हाईवे पर कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है।

अपराधियों को अरेस्ट करने में थानाध्यक्ष संजीव कुमार, ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज सुखबीर सिंह, बागोवाली चौकी इंचार्ज रामबीर सिंह, गांधी कॉलोनी चौकी इंचार्ज धीरज सिंह व कॉस्टेबल शोबिन्द्र नागर, कांस्टेबल तरुण पाल, कॉस्टेबल रविन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।

epmty
epmty
Top