भ्रष्टाचार की सभी शिकायतों पर अब सीधी नज़र पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम से रखी जाएगी और समयबद्ध कार्यवाही होगी : डीजीपी

भ्रष्टाचार की सभी शिकायतों पर अब सीधी नज़र पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम से रखी जाएगी और समयबद्ध कार्यवाही होगी : डीजीपी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार की सभी शिकायतों पर अब सीधी नज़र पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम से रखी जाएगी और समयबद्ध कार्यवाही होगी।भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के लिए मुख्यालय प्रतिबद्ध है और नियंत्रण कक्ष इस संबंध में भी अब निगरानी करेगा ।






उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने गुरुवार ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि भ्रष्टाचार के संबंध में भी यूपी 100 के माध्यम से शिकायतें भी प्राप्त होती हैं । डीजीपी नियंत्रण कक्ष द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक अपराध / लोक शिकायत / कानून व्यवस्था के माध्यम से समयबद्ध अनुश्रवण किया जायेगा ।

गलत शिकायत पाये जाने पर शिकायतकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्रवाई होगी तथा प्रत्येक दशा में शिकायतकर्ता को वस्तुस्थिति / परिणाम से अवगत कराने के निर्देश भी दिये गये है । उन्होंने कहा कि इस मुख्यालय स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा भी होगी ।





उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा कि डीजीपी मुख्यालय भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के लिए प्रतिबद्ध है ।

epmty
epmty
Top