डीजीपी ओपी सिंह ने एएमयू में अजीज़ुन निंसा बेगम गर्ल्स होस्टल का उद्घाटन किया

डीजीपी ओपी सिंह ने एएमयू में अजीज़ुन निंसा बेगम गर्ल्स होस्टल का उद्घाटन किया
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 1500 सीटों वाले बेगम अजीजुन निंसा हाल का उद्घाटन करते हुए पौधारोपण किया ।






उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में ''राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका'' विषय पर प्रसार व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब विश्व के बड़े देशों में वृद्वों की संख्या में वृद्वि हो रही है भारत को औसत आयु के मामले में वरियता प्राप्त है। क्योंकि सन 2020 तक हमारे देश में औसत आयु 19 वर्ष होगी।







उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि डिजीटल क्रांति हो, राजनीति सत्ता अथवा सामाजिक जिम्मेदारियाँ हर क्षेत्र में युवाओं की महान भूमिका है। युवा ही राष्ट्र का भविष्य हैं।







उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने मौलाना आजाद लाइब्रेरी का भ्रमण किया जहाँ उन्होंने फारसी में अबु फजल फैजी के भगवत गीता के अनुवाद तथा दारा शिकोह के रामायण के अनुवाद तथा अन्य प्राचीन पाडुलिपियों का अवलोकन किया।







उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को फाइन आर्ट्स विभाग की शिक्षिका डॉ. असमा काजमी द्वारा बनाई गई पोट्रेट भी भैंट की गई।








उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सिंह ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस के प्रति जनता में विश्वास पैदा हो इसके लिए पुलिसकर्मियों को अच्छा व्यवहार व आचरण करने के निर्देश दिए गए। इस कार्य में आगरा जोन में अलीगढ़ और कासगंज की पुलिस अधिकारियों ने बेहतर काम कर प्रथम स्थान पाया है ।वहीं पुलिसकर्मियों के व्यवहार व आचरण में 40 फ़ीसदी बदलाव आया है । पुलिस के सामने आगे और चुनौतियां हैं जिन्हें देखकर पुलिस ने प्रदेश में 13 लाख लोगों को जोड़ा है ।जिनमें प्रधान ,समाजसेवी, डॉक्टर आदि हैं।


उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार और आचरण करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें चलते यदि पुलिस के व्यवहार व आचरण में बदलाव आया है ।इससे पुलिस और जनता के बीच उत्पन्न खाई कम हुई है ।

epmty
epmty
Top