बेमिसाल ! कोतवाल भगवत सिंह ने भरी गरीब की फीस

सहारनपुर। जिस तरह पुलिस की जरा सी गलती पर हजारों उंगलियां एक साथ उठ जाती है, उसी तरह गंगोह कोतवाल द्वारा एक गरीब छात्र की मदद करने पर क्षेत्र मे उनकी काफी सराहना की जा रही है। प्रकरण गंगोह थाने के प्रभारी निरीक्षक भगवत सिंह से जुड़ा है, जिन्होंने एक छात्र की 12 हजार से आर्थिक मदद करके उसे स्नातक की पढ़ाई पूरी करने में सहायता की है।
क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा निवासी संदीप पुत्र आनंद ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थनापत्र देकर बताया था कि वह गोचर महाविद्यालय रामपुर में बीएससी फिजिकल स्पोर्ट्स का छात्र है। उसने बताया कि वह एक एथलीट्स का खिलाड़ी भी है और वह दिल्ली में आयोजित बीएसएफ हॉफ मैरेथन मे भाग ले चुका है। छात्र ने अपने परिवार की गरीबी का हवाला देते हुए कोतवाली प्रभारी से उसकी फीस जमा कराने में मदद की गुहार लगाई थी। छात्र ने तहरीर मे यह भी लिखा था कि वह रुपयों का इंतजाम होने के बाद उन्हें लौटा देगा। कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह ने पूरी जानकारी लेने के बाद मानवता का परिचय देते हुए फीस के लिए 12000 का लिफाफा छात्र को थमा दिया। कोतवाली प्रभारी ने छात्र से कहा कि वह मन लगाकर पढ़ाई करके सफलता हासिल कर ले तो वह समझ लेंगे कि उनकी रकम वापस आ गई है। उन्होंने कहा कि यदि आगे भी उसे कोई परेशानी हो तो उन्हें अवगत कराए। छात्र ने भी कोतवाली प्रभारी की इस उदारता का तहे दिल से आभार जताया है। क्षेत्र मे भी उनके इस कदम की प्रशंसा हो रही है।
जानकारों की मानें तो थानेदार ने ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिसकी पूरे पुलिस विभाग में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सराहना हो रही है। पुलिस अधिकारी ने एक छात्र को पढ़ाई का शुल्क देकर मिसाल पेश की है। लोगों का कहना है कि काश सभी पुलिस वाले कुछ एसा ही करते तो कितना बढिया होता। धन्य है यह सहारनपुर के थानेदार जिन्होने छात्र की बारह हजार रुपये की फीस भरकर कालेज छुटने से बचा लिया।
Next Story
epmty
epmty