हरदोई पुलिस का सराहनीय कार्य, रियल हीरो बने कांस्टेबल सतेंद्र और कुलदीप

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

हरदोई । थाना कोतवाली शहर की राधा नगर चौकी पर तैनात कांस्टेबल सतेंद्र यादव के पास अचानक एक फोन आया जिसे रिसीव करने पर एक महिला की आवाज़ रोती हुई सुनाई दी।

महिला ने बताया कि सर आप जल्दी आजाइये मेरे पति ने कमरे में बंद कर फाँसी लगा ली है यह सुनते ही उक्त कांस्टेबल सतेंद्र यादव ने अपने साथी कांस्टेबल कुलदीप कुमार को तुरंत अपने साथ लेकर उस महिला के बताए हुए गांव में बिना देरी किये हुए पहुँचे तो देखा की वास्तव में उनके पति ने पंखे में लटके हुए है साथी ने तुरंत बिना देरी के दरवाजे को तोड़ कर नीचे उतारा तो ऐसा लग रहा था कि उसने दम तोड़ दिया है लेकिन फिर भी ट्रेनिंग के दौरान सिखलाये गए तरीके का इस्तेमाल किया तो करीब 5 मिनट बाद एक झटके के साथ सांस ली।


तुरंत थाने से एक गाड़ी मंगाकर उसको हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया जहां उसकी हालत अब ठीक है। इस व्यक्ति का नाम शिवकुमार पुत्र सुंदरलाल निवासी धन्नूपुरवा थाना कोतवाली शहर हरदोई है जो जिलाधिकारी हरदोई के यहाँ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है।


कांस्टेबल सतेंद्र यादव और कांस्टेबल कुलदीप कुमार

कांस्टेबल सतेंद्र यादव और कांस्टेबल कुलदीप कुमार




दोनो कांस्टेबलों की तत्परता व सूझ-बूझ से उस व्यक्ति की जान बच गई,दोनो कांस्टेबलों को पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम देने की घोषणा की गयी है।

epmty
epmty
Top