अजय कुमार के कार्यकाल में सकुशल सम्पन्न हुए त्यौहार

अजय कुमार के कार्यकाल में सकुशल सम्पन्न हुए  त्यौहार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

शामली। युवा आईपीएस अधिकारी अजय कुमार ने बतौर पुलिस अधीक्षक जनपद में सभी मोर्चों पर अपना परचम लहराया है। चाहें होली के हुडदंग में कानून व्यवस्था कायम रखना हो या लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने की बात हो। ईद पर भाईचारा कायम रखना हो या कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा तथा बकरीद पर सामाजिक सद्भाव का का मामला हो, एसपी अजय कुमार सभी कसौटियों पर 24 कैरेट सोने की तरह एकदम खरे साबित हुए हैं।



ज्ञात हो कि नवम्बर 2018 में बतौर एसपी चार्ज लेने के बाद आईपीएस ऑफिसर अजय कुमार ने अपराध और अपराधियों की नब्ज पहचान कर जैसे-जैसे अभियान शुरू करके आगे बढ़ते गये, वैसे-वैसे ही जैसे अपराध और अपराधी उनसे पनाह मांगने लगे और जनपदवासियों में उनका रूतबा बुलन्द होता गया। उन्होंने जनपद में नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए बालिका विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया, जिससे आधी आबादी के बीच उनकी लोकप्रियता तो बढ़ी ही, साथ ही महिला अपराध भी लगभग शून्य हो गये। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने अपराध नियंत्रण के लिए डायल 100 को इतना सशक्त किया कि सूबे में कभी बाॅटम पर रहने वाला जनपद शामली टाॅप थ्री पर पहुंच गया। डायल 100 का रेस्पांस टाईम घटने से अपराधियों में जहां पुलिस में खौफ बढ़ा, वहीं आमजन में पुलिस की विश्वसनीयता बढ़ी।


व्यापारियों में बदमाशों का खौफ कम होने लगा, पहले जहां आम व्यापारी बदमाशों से खौफ खाते थे, अब बदमाश व्यापारियों व पुलिस से खौफ खाने लगे हैं। कभी अवैध हथियारों व तस्करी के लिए कुख्यात् कैराना को लोग मिनी पाकिस्तान के नाम से जानने लगे थे और लोग कैराना से पलायन करने लगे थे। कैराना से पलायन का मुद्दा संसद तक जा पंहुचा था, लेकिन एसपी अजय कुमार ने अवैध हथियारों की कई फैक्ट्रियों पर छापामार उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया और हरियाणा से मादक द्रव्यों की तस्करी की कमर तोड़कर वहां पनप रही अघाोषित अराजकता को खत्म करने के अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न करके आईपीएस अजय कुमार रील नहीं, बल्कि रियल हीरो बन गये हैं।



एसपी अजय कुमार ने जिस तरह से होली, ईद-बकरीद और कांवडयात्रा सहित लोकसभा चुनाव में अपने कुशल नेतृत्व का परिचय दिया, वह काबिले तारीफ रहा। इसकी शासन-प्रशासन और सरकार सहित आमजन ने खुलकर अजय कुमार को सराहा है।


जनपद के नोडल अफसर वरिष्ठ आईएएस अफसर अमित मोहन प्रसाद सहित प्रदेश पुलिस के मुखिया सार्वजनिक रूप से अजय कुमार के कार्यों को सराहते हुए उनकी पीठ थपथपा चुके हैं। अजय कुमार ने अपने व्यक्तिगत जीवन में भी बालिका शिक्षा और बालिका जागरूकता को विशेष महत्व दिया है। इसके तहत उन्होंने शामली जनपद में स्कूल को गोद लेकर वहां आधुनिक सुविधाओं को मुहैया कराया ही है, इससे पूर्व भी फिरोजाबाद से ट्रांसफर होने के बाद भी एक स्कूल को गोद लेकर वहां की दशा और दिशा को सुधारा था।

epmty
epmty
Top