डीआईजी सहारनपुर रेंज व एसएसपी मुजफ्फरनगर ने रात्रि में किया कांवड मार्ग का निरीक्षण

डीआईजी सहारनपुर रेंज व एसएसपी मुजफ्फरनगर ने रात्रि में किया कांवड मार्ग का निरीक्षण
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुज़फ्फरनगर । कल देर रात डीआईजी सहारनपुर रेंज उपेन्द्र अग्रवाल और एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव ने कांवड़ महापर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कांवड़ मार्ग की सुरक्षा,लाइट,एवं शिविरों का निरीक्षण किया।

कांवड़ मार्ग की सुरक्षा,लाइट,एवं शिविरों की कमियों को दुरुस्त कराने के दिए दिशा निर्देश

कांवड़ यात्रा के मार्ग की सुरक्षा,लाइट,एवं शिविरों में जहाँ-जहाँ कमियाँ महसूस हुयीं डीआईजी सहारनपुर रेंज उपेन्द्र अग्रवाल और एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव ने वहाँ के सम्बंधित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को ठीक-ठीक,चाक चौबंद दुरुस्त कराने हेतु दिशा निर्देश दिये, ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस अधिकारियों और कांस्टेबलों की हौसला अफजाई भी की ।

मुज़फ्फरनगर में कावड़ महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु किया गया नए कावंड़ शिविर का उद्घाटन

एसएसपी अभिषेक यादव कावंड़ शिविर का उद्घाटन करते हुए



एसएसपी अभिषेक यादव विधिवत पूजन करते हुए





एसएसपी अभिषेक यादव दीक्षा ग्रहण करते हुए


आपको बताते चलें एसएसपी अभिषेक यादव ने कल थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में स्वरूप प्लाजा स्थित कावंड़ शिविर का उद्घाटन किया गया और विधिवत पूजन किया ।

मुजफ्फरनगर पुलिस को बच्चों, नौजवानों और बुज़ुर्गों का भरपूर सहयोग

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस को बच्चों , नौजवानों और बुज़ुर्गों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

कावड़ यात्रा में सहयोग करती स्काउट वोलियन्टर




स्काउट कैंप के छात्र-छात्राएँ भी कावड़ के महापर्व में भरपूर सहयोग कर रहे हैं। मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने सहयोग के लिए सब का कर उत्साहवर्धन और अभिनंदन कर आभार प्रकट किया ।

एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शहरवासियों का सहयोग अतुलनीय है और पूर्ण सहयोग देने का वादा किया ।


epmty
epmty
Top