पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश दबोचा, एक फरार, दारोगा भी घायल

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

शामली। जनपद में बदमाशों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय के ऑपरेशन क्लीन को धार देते हुए थानाभवन पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक चेनस्नेचर को लंगडा करके दबोच लिया, जबकि उसका साथी चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। मुठभेड़ के दौरान एक उपनिरीक्षक भी घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि क्षेत्र में बदमाशों के द्वारा की जाने वाली सम्भावित संगीन वारदात की सूचना के आधार पर थानाभवन पुलिस ने सक्रियता बरतते हुए बीती रात थानाभवन-ऊन रेलवे अण्डरपास के पास बदमाशों को घेर लिया। काफी देर तक चली मुठभेड़ के दौरान पुलिस की बुलेट से एक बदमाश गम्भीर रूप से घायल हो गया है और उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर गन्ने के खेत की आड़ लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार अपराधी की तलाश में काम्बिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही पुलिस फरार अपराधी तक पंहुच जायेगी। ज्ञात हुआ है कि बदमाशा क्षेत्र में किसी मोबाइल शाॅप को लूटने के वारदात को अंजाम देने वाले थे। मुठभेड़ के दौरान एक सब इंस्पेक्टर नफीस भी घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अजय कुमार ने बताया की घायल बदमाश रवीन्द्र उर्फ जंगली को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से एक चोरी की बाइक, लूटी गयी 6500 की नकदी, एक तमंचा 315 बोर व भारी मात्रा में जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की उक्त जंगली गैंग के अन्य सदस्यों के विवरण व आपराधिक इतिहास तलाशने हेतु टीमें लगा दी गईं हैं, जल्दी ही उनका सुराग लगाकर उन सभी को उनके अंजाम तक पंहुचा दिया जायेगा।

epmty
epmty
Top