एसपी अजय कुमार ने शुरू की सुरक्षा मित्र योजना

एसपी अजय कुमार ने शुरू की सुरक्षा मित्र योजना
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

शामली। युवा आईपीएस अफसर एसपी अजय कुमार ने क्षेत्र के हर आदमी तक पुलिस की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अब एक नया प्रयोग करने की ठान ली है, इसके तहत उन्होंने जनपद में सुरक्षा मित्र योजना के तहत क्षेत्र के ऐसे लोगों को जोड़ने की मुहिम शुरू की है, जो निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए समय निकाल सकते हैं और वे पत्रकारिता, राजनीति या पुलिस-प्रशासन से न जुड़े हों।

सूत्रों की मानें तो पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सुरक्षा मित्र योजना शुरू की है और वे कल सुरक्षा मित्रों को कार्ड वितरित करेंगे इस अवसर पर वे उन्हें सम्बोधित भी करेंगे। विभागीय जानकारों के अनुसार इसमें क्षेत्र के समझदार व समाजसेवी लोगों को शामिल किए जाने की योजना है, जिसके भावी सदस्य मीडिया, राजनीति व सक्रिय पुलिस या प्रशासन से नहीं होंगे और उनकी छवि अपराधिक न होकर शोहरत ठीक हो। इस योजना के तहत 18 वर्ष से 65 वर्ष तक की आयु के ऐसे लोगों को शामिल किया जायेगा जो सोशल मीडिया का 'सदुपयोग' करना जानते हों और निस्स्वार्थ समाज सेवा का भाव रखते हों। वे सेवा के लिए समुचित समय निकाल सकते हों। सुरक्षा मित्र के लिए अग्रणी समाज सेवकों, समाज सेविकाओं, चिकित्सकों, व्यापारी बन्धुओं, उद्योग बन्धुओं, बुद्धिजीवी वर्ग तथा पुलिस के ज्ञात सहयोगियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें हेयर ड्रेसर की दुकान करने वाले, पानवाले, किताब वाले, फलों का ठेला लगाने वाले, ई रिक्शा चलाने वाले आदि कोई भी सदस्य बन सकते हैं।

सूत्रों की मानें तो शुरूआत में सुरक्षा मित्र के कार्ड की वैधता 31 दिसम्बर 2019 रखी गई है, लेकिन सुरक्षा मित्र की कार्यप्रणाली संतोषजनक पाए जाने पर इसे हर साल रिन्यू किये जाने पर विचार किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने आहवान किया है कि सुरक्षा मित्रों में अपनी सम्मानजनक जगह बनाने के लिए तथा अपने जनपद की सुरक्षा व्यवस्था में एक मजबूत कड़ी बनने के लिए आप अपने-अपने संबंधित थानों से अविलम्ब सम्पर्क करें तथा पूर्ण जानकारी प्राप्त करें।

epmty
epmty
Top