एसपी अजय कुमार के प्रयासों से शामली को मिली महिला थाने की सौगात

डीआईजी सहारनपुर उपेंद्र अग्रवाल और एसपी शामलीडीआईजी सहारनपुर उपेन्द्र अग्रवाल और एसपी शामली
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

शामली। युवा आईपीएस अधिकारी अजय कुमार के कार्यकाल में किये कार्यों की फेहरिस्त में एक और सफलता उस समय जुड़ गयी, जब जनपद में एक महिला थाने का उद्घाटन रेंज के डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल द्वारा कर दिया गया। 2011 को अस्तित्व में आने के बाद जनपद शामली को 8 वर्षों बाद महिला थाने की सौगात मिली है। महिला थाना स्थापित होने से यहां महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के निस्तारण में तेजी आयेगी।

डीआईजी सहारनपुर व एसपी शामली अजय कुमार द्वारा महिलाओ की समस्याओं को सुनने व निस्तारण करने हेतु शामली कोतवाली क्षेत्र में महिला थाने का उद्घाटन किया


डीआईजी सहारनपुर व एसपी शामली अजय कुमार शामली कोतवाली क्षेत्र में महिला थाने का उद्घाटन करते हुए




महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई के लिए महिला थाने की स्थापना के साथ ही एसपी अजय कुमार के कार्यकाल में जनपद को प्राप्त होने वाली सुविधाओं में और इजाफा हो गया है। यहां पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत युवा आईपीएस अफसर अजय कुमार के द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर तेजी के साथ महिला थाने की स्थापना व संसाधनों से लैस करने के कठिन कार्य को महज 40 दिनों में पूर्ण करने का रिकार्ड बना दिया है।

डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल और एसपी अजय कुमार ने पौधारोपण करते हुए

सहारनपुर रेंज के डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने जनपद के पहले महिला थाने का विधिवत उद्घाटन कर दिया। इससे पूर्व थाना परिसर को गुब्बारों से सजाया गया। इस अवसर पर डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल औरएसपी अजय कुमार ने पौधारोपण भी किया।


डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल और एसपी अजय कुमार पौधारोपण करते हुए









शामली कोतवाली थाना परिसर को गुब्बारों से सजाया गया

महिला थाना परिसर की गुब्बारों से सजावट

महिला थाना परिसर की गुब्बारों से सजावट

महिला थाना परिसर की गुब्बारों से सजावट







महिला थाना परिसर की गुब्बारों से सजावट





आईपीएस अजय कुमार ने अपने कार्य, आचरण व सत्यनिष्ठा से शामली की जनता के दिलों में खास जगह बनाई

बता दें कि जब से 2011 बैच के तेज तर्रार और ईमानदार आईपीएस अजय कुमार ने शामली जनपद की कमान सँभाली है, तब से उन्होंने अपने कार्य, आचरण व सत्यनिष्ठा से शामली की जनता के दिलों में खास जगह बनाई है, जिसकी तारीफ न केवल शामली जनपद में, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में हो रही है, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण जनपद के नोडल अधिकारी वरिष्ठ आईएएस अफसर अमित मोहन प्रसाद द्वारा सार्वजनिक रूप से युवा आईपीएस अजय कुमार की पीठ थपथपाना है।

ऑपरेशन शिकंजा व चालीस बिन्दुओं की रैंकिंग सिस्टम जैसी नई रणनीतियों के बलबूते पर पिछले 7 महीनों में ही एसपी अजय कुमार ने अपराधियों की कमर तोड़ी

ऑपरेशन शिकंजा व चालीस बिन्दुओं की रैंकिंग सिस्टम जैसी नई रणनीतियों के बलबूते पिछले 7 महीनों में ही एसपी अजय कुमार ने न केवल सभी तरह के अपराधियों की कमर तोड़कर उनको शामली से पलायन करने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने आम जनमानस को पूरा पूरा समय व सम्मान देकर पूरे प्रदेश में शानदार व सम्मानजनक जनसुनवाई की नजीर भी पेश की है। एसपी अजय कुमार के द्वारा न केवल अभद्र व भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मी निलम्बित किए गए हैं, बल्कि जिनमें सुधार की कोई गुंजाइश नजर नही आ रही थी, ऐसे लोगों का प्रशासनिक आधार पर सैकड़ों किलोमीटर दूर तबादला भी कराया गया है। उन्होंने न केवल भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर नकेल डाली, बल्कि उनके द्वारा अच्छे पुलिस कर्मियों को चुन-चुनकर नकद व प्रशस्ति पत्र प्रदान करके कई बार सम्मानित भी किया गया। इस प्रकार साफ-सुथरी और जनोन्मुखी पुलिसिंग की शुरूआत हुई और अब उसका असर भी पूरे जनपद में दिखाई भी दे रहा है।



  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top