पुलिस कस्टडी से फरार सुपारी किलर का साथी गैंगस्टर अपने साथियो के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार

पुलिस कस्टडी से फरार सुपारी किलर का साथी  गैंगस्टर अपने साथियो के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर । जानसठ क्षेत्र पुलिस कस्टडी से फरार सुपारी किलर गैंगस्टर रोहित सांडू का साथी कुख्यात गैंगस्टर भूपेंद्र बाफर अपने तीन साथियो के साथ गिरफ्तार ।

रोहित सांडू को पुलिस कस्टडी से भगाने में भूपेंद्र बाफर का अहम रोल रहा है


भूपेंद्र बाफरभूपेंद्र बाफर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दरोगा को गोली मारकर फरार होने वाले कुख्यात रोहित सांडू को संरक्षण देने के मामले में कुख्यात भूपेंद्र बाफर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि रोहित सांडू को पुलिस कस्टडी से भगाने में भूपेंद्र बाफर का अहम रोल रहा है।

कुख्यात रोहित सांडू पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद कई घंटे तक मुजफ्फरनगर जिले में ही मौजूद था


जानकारी के मुताबिक मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र से कुख्यात भूपेंद्र बाफर को गिरफ्तार कर लिया। भूपेंद्र की निशानदेही पर मुजफ्फरनगर व मेरठ पुलिस कुख्यात रोहित सांडू की तलाश में जुट गई है। इससे पहले पुलिस मुजफ्फरनगर के जंगल भी छान चुकी है लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका जबकि पुलिस जांच में सामने आया कि कुख्यात रोहित सांडू पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद कई घंटे तक मुजफ्फरनगर जिले में ही मौजूद था।

मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया

मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि कुख्यात गैंगस्टर भूपेंद्र बाफर सुपारी किलर गैंगस्टर रोहित सांडू की फरारी में शामिल था।

मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया की शनिवार को पुलिस की मीरापुर क्षेत्र में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस की जीप में भी बदमाशों की गोली लगी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश अमित उर्फ कुक्की निवासी सम्भालका पानीपत व शुभम पुत्र रामवीर निवासी सोंटा मंसूरपुर घायल हो गए। दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।

मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि दोनों बदमाश कुछ दिन पहले कुख्यात रोहित सांडू को छुड़ाने में शामिल थे। उस दिन भी एक बदमाश शुभम को पुलिस की गोली लगी थी।

इसके अलावा पुलिस ने किसी समय एक लाख के इनामी बदमाश रहे भूपेंद्र बाफर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार भूपेंद्र बाफर ने ही सुशील मूंछ की हत्या कराने के लिए रोहित सांडू को छुड़ाने की योजना तैयार की थी। भूपेंद्र और सुशील मूंछ में 36 का आंकड़ा बताया जाता है। काफी पहले से ही दोनों के बीच गैंगवॉर चलती आ रही है। फिलहाल पुलिस सभी बदमाशों से पूछताछ में जुटी है।

epmty
epmty
Top