पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश दबोचे, दो फरार

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश दबोचे, दो फरार
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। आज तड़के लगभग साढ़े तीन बजे बाइक सवार 4 बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गये तथा दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में काम्बिंग कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि वे जल्द ही फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर लेंगे।




आज सुबह करीब 3.50 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना जनकपुरी पुलिस ने बाइक सवार चार बदमाशों को चौकी राकेश केमिकल के आगे जनता रोड कजारिया टाइल्स के सामने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल होकर नीचे गिर गये, जिन्हें पुलिस टीम ने दबोच लिया।

पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम मुजम्मिल पुत्र मुर्तजा निवासी मोहल्ला दरबार कस्बा व थाना फलावदा मेरठ तथा शाहिद खान पुत्र नसीमुद्दीन उर्फ नसीबू निवासी ग्राम निलोहा थाना मवाना मेरठ बताया।

मुठभेड़ के दौरान इनके 2 साथी मोहसिन पुत्र शौकीन निवासी ग्राम कुल्हैड़ी थाना चरथावल व बाबर पुत्र आरिफ निवासी शेखजादगान थाना तीतरों पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। घायल दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाशों के पास से पुलिस को 1 पिस्टल 32 बोर, 1 तमंचा 315 बोर, 7 खोखा, 9 जिंदा कारतूस, एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल, 1 मोबाइल कीपैड सैमसंग व 950 रुपए बरामद हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top