मुजफ्फरनगर में कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन की नागरिको के साथ बैठक

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर । उत्तराखंड के हरिद्वार से पवित्र जल लेकर आने वाले कांवड़ यात्री मुजफ्फरनगर की सीमा में प्रवेश के बाद यही से पुरा महादेव बिजनौर दिल्ली हरियाणा और राजस्थान के लिए डायवर्ट होते हैं इसीलिए मुज़फ्फ़रनगर को कावड़ ड्राइव यात्रा का जंक्शन भी कहा जाता है।

कांवड़ यात्रा भारत का एक महापर्व है

कांवड़ यात्रा वैसे तो देश का एक महापर्व है जिसमें एक समय में इतनी संख्या में श्रद्धालु एक साथ इकट्ठा होते हैं लेकिन मुजफ्फरनगर पुलिस के लिए यह पर्व किसी चुनौती से कम नहीं लगभग 20 दिन चलने वाली इस यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर मुजफ्फरनगर के संवेदनशील होने के कारण पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है इसी के मद्देनजर 15 तारीख से आरंभ होने वाली इस यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जन सहयोग जुटाने हेतु मेरठ रोड स्थित वेदांता फार्म हाउस पर एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सभी राजनैतिक व व्यापारिक संगठनों के साथ सामाजिक संस्था जिम्मेदार लोग इकट्ठा हुए।इस मीटिंग का मकसद समाज के सभी ज़िम्मेदार लोगो को बुलाकर पुलिस और पब्लिक में संवाद कायम कर यात्रा के दौरान होने वाली छोटी छोटी दिक्कतों का समाधान करने की दिशा में काम करना था इस मीटिंग का महत्त्व इस बात से और भी बढ़ जाता है जबकि मुज़फ्फरनगर के नये एसएसपी अभिषेक यादव ने हाल ही मे कप्तान का चार्ज लिया है।



मीटिंग में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने का संकल्प लिया गया




जिले में एडीएम (प्रशासन) अमित सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार,सीओ सिटी हरीश भदौरिया व शहर कोतवाल अनिल कपरवान को छोड़कर सभी अफसर ज़िले मे नए हैं इसी कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस बार कावड़ यात्रा की मीटिंग की जिम्मेदारी मुज़फ्फ़रनगर को क़रीब से समझने वाले सीओ सिटी हरीश भदौरिया,सिटी कोतवाल अनिल कपरवान,सिविल लाइन थानाध्यक्ष नवरत्न गौतम को सौंपी थी जिनकी मेहनत वेदांता फार्म मे सभा मे लोगों के जमावड़े के रूप में दिखाई दे रहा था । इन अधिकारियों का जनता से संवाद और निकटता का ही परिणाम था कि इस मीटिंग में जितने जिम्मेदार मौजूद थे सभी ने एक स्वर में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने का संकल्प लिया।


हमारे शहर की संस्कृति रही है कि यहां दोनो समुदायों ने हमेशा मिलकर त्योहार मनाये है




कार्यक्रम का संचालन गौहर सिद्दीकी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिन लोगों ने सुझाव दिए उनमें भाजपा नेता मोहन तायल ने कहा की कावड़ यात्रा के दौरान हम रोड जो ब्लॉक करते हैं उसमें इस बात का ध्यान रखें कि आम जनता इसे बोझ ना समझने लगे भाजपा नेता और व्यापारी राजकुमार नरुला ने कहा कि हमारे शहर की संस्कृति रही है कि यहां दोनो समुदायों ने हमेशा मिलकर त्योहार मनाये है कुंज बिहारी अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन कैम्पों को चौडाई ना लगवाकर गहराई मे लगवाये ताकि रोड ब्लाक ना हो व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि कावड़ यात्रा के समय चौकी इंचार्ज की भी बदली ना की जाए फूलन देवी ने विश्वास दिलाया कि वह पूरी मेहनत के साथ कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराएंगी,लाला मूलचंद अग्रवाल ने सभा मे मौजूद सभी लोगो से अपील की कि जात पात से ऊपर उठकर कांवड पर्व को संपन्न कराये पैगाम-ए-इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ राही ने मेन रोड पर आवागमन के लिये कट को बढ़ाने,मेन रोड पर यूनीपोल से डाक कावड जो बहुत ऊंची होती है मे कोई समस्या ना हो उनका ध्यान करने,और गलियों में ई-रिक्शा के बढ़ने से उस समय में होने वाली परेशानी पर प्रशासन का ध्यान दिलाया ।


कार्यक्रम में मुफ्ती जुल्फिकार, राकेश त्यागी अंसार आढती दिलशाद पहलवान,कारी खालिद,जमीर अंसारी,स्वराज वर्मा,हरेंद्र सिंह,हरेंद्र पाल,भाकियू नगर अध्यक्ष शाहिद आलम,शादाब खान,मो अली अल्वी,हाजी शमीम कुरैशी,अल्ताफ मिशल,बलविंदर सल्ल,डा शमीमुल हसन,सतवीर त्यागी,सलीम पूर्व सभासद,अन्नू कुरैशी सभासद,सत्तार मंसुरी सभासद,नौशाद कुरैशी सभासद,असद फारूकी,रोहित जैन,बोबी सभासद,मनोज वर्मा सभासद,राजीव शर्मा सभासद,अनिल धनकर,आशीष प्रधान,प्रधान मेघ सिंह,राजकुमार वर्मा,मुर्तुजा राणा,आकिल राणा,इकरार फारूकी,डा साजिद अल्वी,इरशाद झाडू वाले,शहजाद चीकू वाले,फैज़ान अंसारी,अमीर आजम कल्लू आदि उपस्थित रहे ।

epmty
epmty
Top