शराबी बेटा ही निकला बाप का कातिल

शराबी बेटा ही निकला बाप का कातिल
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। थाना तितावी क्षेत्र के गांव दूधाधारी में अनिल पुत्र जोगिंदर की कल हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार किया है। शराबी बेटे को खर्चे के पैसे बाप नहीं देता था। उपरोक्त कारणों की वजह से ही अभियुक्त गुड्डू पुत्र अनिल ने अपने पिता अनिल पुत्र जोगिंदर के सर में डंडा मारकर पिता की हत्या कर दी थी। जिसका खून से लथपथ शव गांव के ही हरपाल पुत्र कदम सिंह की ट्यूबवेल पर पड़ा हुआ मिला था। जिसमें अनिल के भाई सतीश जेागिंद्र ने खेड़ी दूधाधारी थाना तितावी में आज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा शुरू की गई थी। एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशाानुसार अपराधियो के विरूद्ध धरपकड़ अभियान पुलिस अधीक्षक देहात आलोक शर्मा व सिद्धार्थ तौमर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष तितावी के नेतृत्व में टीम का गठन कर निवासी खेड़ी दूधाधारी थाना तितावी का अरोपी बेटा गुड्डू पुत्र अनिल को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ कर हत्या में प्रयुक्त डंडा अभियुक्त के घर से बरामद किया है। दरअसल मंगलवार को तितावी थाना क्षेत्र के गाँव खेड़ी दूधाधारी में 45 वर्षीय अनिल की उसके बेटे गुड्डू ने डंडे से पीटपीट कर निर्मम हत्या कर दी थी, शव गाँव के जंगल से पुलिस ने बरामद कर पंचनामे के लिए भेज दिया था। मामले की जाँच करते हुए पुलिस ने मर्तक के बेटे गुड्डू से शक के आधार पर जब पूछताछ की तो मामला 10 बीघे जमीन का निकला जिसके लिए बेटे गुड्डू ने डंडे से पीटपीट कर पिता की हत्या को अंजाम दे डाला था। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया की तितावी थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी दूधाधारी में 9 तारीख को अनिल पुत्र जोगिंद्र जिनकी उम्र 45 वर्ष थी उनकी हत्या हुई थी।

उसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा तफ्तीश की गई जिसमें गहराई से तो उसमे ये सामने आया की मृतक अनिल की हत्या उनके ही पुत्र गुड्डू द्वारा पिताजी की हत्या की गई है। जिस डंडे से उनकी हत्या की गई है उसपर खून के निसान भी है आरोपी ने बताया कि उसकी माता की मृृत्यु पहले ही हो चुकी है और मृृतक पिता अनिल दूधाधारी के बब्बन नाम के एक व्यक्ति के पास रहता था। अनिल के पास 10 बीघा जमींन थी जो मृृतक ने ठेके पर काम करने के लिए बब्बन को ही दे रखी थी। काफी से से ही अपने बेटे से मृृतक अनिल की बातचीत भी नहीं थी और मृृतक ने आरोपी बेटे गुड्डू को जमीन की कमाई का कोई भी पैसा या हिस्सा नहीं देता था। इसी बात से परेशान होकर बेटे गुड्डू ने कल देर शाम को नशे में धुत पिता को हरपाल प्रमुख की ट्यूबैल के पास उनके सर में डंडा मारकर उनकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए चालान कर जेल रवाना कर दिया है।

epmty
epmty
Top