कैराना थाना समाधान दिवस में पहुंचे मण्डलायुक्त और डीआईजी,गम्भीर मामलों में तुरन्त कार्यवाही के निर्देश

कैराना थाना समाधान दिवस में पहुंचे मण्डलायुक्त और डीआईजी,गम्भीर मामलों में तुरन्त कार्यवाही के निर्देश
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

शामली । आज कैराना में थाना समाधान दिवस मण्डलायुक्त संजय कुमार व डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल और जिले के आला अफसरों की निगरानी में सम्पन्न हुई। उन्होंने थाना में फरियादियों की समस्या सुनी। उन्होंने कहा कि मामलों के निस्तारण को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान शिकायती रजिस्टर देखा जिसमें निस्तारण प्रक्रिया देखी वह असन्तोषजनक पायी गई।

जन समान्य की शिकायतों को कम से कम समय में निस्तारण करें

उन्होंने मुंशी को फटकार लगाई और उन्होंने कहा कि रजिस्टर में निस्तारण प्रक्रिया का पूर्ण विवरण करने को कहा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समान्य की शिकायतों को कम से कम समय में निस्तारण करें।

इस दौरान सुफियान पहलवान ने निवेदन किया कि में कैराना क्षेत्र में पहलवानी करता हूं। कैराना हल्का में अखाडे़ के लिये कोई भूमि आवंटित नहीं है। इस कारण होनहार खिलाड़ी पहलवानी का जोर अजमाने में भटकना पड़ता है।

मण्डलायुक्त ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया

मण्डलायुक्त ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिये हर सम्भव प्रयास किये जायें ताकि खिलाड़ियों को एक अच्छा अवसर प्राप्त हो।

विवाद की स्थिति में दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौता करने का प्रयास करें

उन्होंने कहा कि अधिकारी फरियादियों की शिकायतों को समय रहते निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि विवाद की स्थिति में दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौता करने का प्रयास करें। और गम्भीर मामलों में तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। थाना समाधान दिवस के बाद कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। कैराना, पानीपत, खटीमा राजमार्ग से बुटराड़ा, मुजफ्फरनगर बाॅडर तक गहनता से निरीक्षण किया साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी आनन्द कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी अमित पाल, तहसीलदार रणबीर सिंह, थाना कोतवाली व सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित थे


epmty
epmty
Top