दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद ककरौली पुलिस ने गिरफ्तार किया

दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद ककरौली पुलिस ने गिरफ्तार किया
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर/ककरौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेशों के अनुपालन में क्षेत्र को अपराध मुक्त,भय मुक्त रखने व शांति कायम करने के प्रयासों के चलते थाना ककरौली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक देहात आलोक शर्मा के निर्देशन में अलर्ट मोड पर रहते हुए मुठभेड के बाद दो शातिर बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल की है।

ककरौली थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार अम्बावत के नेतृत्व में

क्षेत्राधिकारी राममोहन शर्मा ने मुताबिक ककरौली थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार अम्बावत के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मंजीत सिंह कांस्टेबल नितिन कुमार, कपिल देव, मौ.अशफाक जटवाड़ा गंग नहर पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने गाँव ढाँन्सरी की ओर से आती हुई कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायर करके भागने की कोशिश की। संर्दिग्धों को भागता देख पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे कार सवार हड़बड़ा गये और कार का सन्तुलन बिगड़ गया, जिससे कार सामने बिजली के पोल से जा टकराकर रूक गयी। पुलिस ने कार सवारों को घेर कर दबोच लिया। पूछताछ के दौरान दबोचे गये बदमाशों की पहचान सलीम उर्फ सोनू व मौ.वसीम निवासीगण ककरौली के रूप में हुई। बदमाशों के पास से दो तमन्चे 315 बोर, दो खोखा कारतूस दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिस कार में दोनों शातिर सवार थे, उस पर फर्जी नम्बरप्लेट पायी गयी। यह नम्बर बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल का पाया गया।

बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया

दोनों बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि बदमाशों के खिलाफ अन्य थानों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अफसरों की मानें तो बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

epmty
epmty
Top