नए एसएसपी को बदमाशों ने दी चुनौती एसआई को मारी गोली, बदमाश को ले गए छुड़ाकर

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर । युवा एसएसपी अभिषेक यादव के जनपद में आमद कराते ही बदमाशों ने सलामी देते हुए पेशी पर लाये गए बदमाश रोहित सांडू को कस्टडी से छुड़ाकर फरार हो गये। इतना ही नहीं उन्होंने एक एसआई को गोली मारकर नवांगन्तुक एसएसपी को चुनौती भी दे डाली।

बदमाश रोहित सांडू को मिर्जापुर से मुकदमे पर पेशी के लिए मुजफ्फरनगर लाया गया था

जानकारों की मानें तो बदमाश रोहित सांडू को आज मिर्जापुर से किसी मुकदमे पर पेशी के लिए मुजफ्फरनगर लाया गया था। वापसी में जानसठ थाना क्षेत्र के गाँव सलारपुर स्थित एक ढाबे पर दरोगा दुर्ग विजय सिंह खाना खा रहे थे, तभी वरना गाड़ी में सवार बदमशों ने उनपर गोली चला दी। बदमाशों की गोली लगने से एसआई दुर्ग विजय सिंह घायल हो गये और जब तक पुलिस कर्मी यो आसपास के लोग कुछ समझ पाते गाडी में सवार बदमाश फायरिंग करते हुए रोहित सांडू को अपने साथ लेकर फरार हो गये। घायल दरोगा को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हाॅयर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

रोहित सांडू की कुख्यात सुशील मूछ गैंग से गहरी अदावत मानी जाती है।

बता दें कि मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले रोहित सिह उर्फ सांडू पुत्र नेपाल सिंह पर हत्या व हत्या के प्रयास सहित दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उसका अपराधिक इतिहास काफी लम्बा है। रोहित सांडू की कुख्यात सुशील मूछ गैंग से गहरी अदावत मानी जाती है। मुजफ्फरनगर जेल में बंद रहते समय बंदियों को अपने पक्ष में करना शुरू कर दिया था। इसी के चलते उन्हें फैजाबाद जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था। तीन हत्याओं सहित 22 से अधिक मुकदमे में आरोपी रोहित ने जेल में बैठकर पूर्वांचल के अपराधियों से भी तार जोड़ने शुरू कर दिए गए थे। इसके चलते उसका स्थानांतरण मिर्जापुर कारागार किया गया था।

बता दें कि बिजनौर में एक लाख के इनामी बदमाश आदित्य ने अपने साथी 20 हजार रुपये के इनामी रोहित के साथ मिलकर गुरप्रीत उर्फ लाड़ी हत्याकांड में स्पेशल जज की कोर्ट में सरेंडर कर दिया था और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी थी।

नजीबाबाद के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी गुरप्रीत उर्फ लाड़ी की 30 जनवरी 2016 को लक्सर से अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पेशी के दौरान आदित्य और रोहित फरार हो गए थे।

अब देखना महत्वपूर्ण होगा कि नवांगतुक एसएसपी अभिषेक यादव इस चुनौती से कैसे निपटते हैं।

epmty
epmty
Top