मॉब लिंचिंग सभ्य समाज पर कलंक

मॉब लिंचिंग सभ्य समाज पर कलंक
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

सभ्य समाज में निश्चित रूप से माॅब लिंचिंग एक कलंक के समान है और इसे हर हाल में रोका जाना चाहिए। माॅब लिंचिंग की घटनाओं की सही-गलत के आधार पर समीक्षा नहीं होनी चाहिए और न ही इसे एक समुदाय द्वारा दूसरे समुदाय से नफरत के रूप में देखना चाहिए। बल्कि ऐसी घटनाओं को इस रूप में देखना चाहिए कि अगर लोग सड़क पर उतर कर खुद ही फैसला करने लगेंगे तो समाज व देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। ऐसे में कानून व्यवस्था को सम्भालना मुश्किल ही नहीं, वरन नामुमकिन हो सकता है।

झारखंड में एक मोटर साइकिल चुराने के संदेह में लोगों द्वारा कई घंटों तक बुरी तरह एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवका को जय श्री राम और जय हनुमान बोलने के लिए विवश किया गया है। जानकारी के मुताबिक पिटाई के शिकार हुए व्यक्ति ने चार दिन बाद दम तोड़ दिया।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं लोकसभा की शुरुआत में कहा था कि हम सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास हासिल करेंगे, लेकिन भाजपा के कुछ नेता प्रधानमंत्री के इस सपने और लक्ष्य पर पानी फेरने में लगे हुए हैं।

तेलंगाना के अदिलाबाद से भाजपा सांसद ने तो सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के सपने को तार-तार कर दिया और मोदी के उस निर्देश को भी भूल गए जो उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत के तुरंत बाद दिया था कि किसी भी नेता को विवादित टिप्पणी करने से बचना चाहिए। भाजपा सांसद सोयम बापू राव ने सीधेतौर पर मुस्लिम युवकों का गला काटने की धमकी दी है। भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि आदिवासी जिले के जो मुस्लिम युवक हैं वह आदिवासी महिलाओं का उत्पीड़न कर रहे हैं और वह इस तरह की चीजों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अल्पसंख्यक नेताओं ने बीजेपी सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

भीड़ ने जिस तरह से व्यक्ति की कथिततौर पर पिटाई कर उससे जबरन जय श्री राम और जय हनुमान बुलवाने का प्रयास किया, उससे भीड़ की अतिवादी सोच का पता चलता है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसके लिए आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाएं नहीं रुक सकती, क्योंकि भाजपा और आरएसएस ने लोगों के दिमाग में मुस्लिमों के प्रति नफरत की भावना बढ़ा दी है। ओवैसी ने कहा कि लोगों के दिमाग में यह बात बैठा दी गई है कि मुस्लिम आतंकी, देशद्रोही और गो-हत्यारे होते हैं।

राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड लिंचिंग और हिंसा का कारखाना बन गया है। वहां पर हर सप्ताह दलित और मुस्लिमों की हत्या होती हैं। आजाद ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया कि आप अपना नया इंडिया खुद तक ही रखें और हमें हमारा पुराना भारत लौंटा दें।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top