विधायक सतवीर पर हुए हमले में सीओ पंकज को हटाया

विधायक सतवीर पर हुए हमले में सीओ पंकज को हटाया
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मेरठ जनपद की किठौर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी पर जानलेवा हमले में आज सीओ किठौर पंकज सिंह को एसएसपी मंजिल सैनी ने सर्किल से हटा दिया है बताया जा रहा है कि विधायक पर हमले का अब तक खुलासा नहीं होने पर एसएसपी ने उन्हें हटा दिया है गौरतलब है कि मेरठ में किठौर थाना क्षेत्र के खंदावली गांव के निकट किठौर के भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी पर बाइक सवार युवकों ने गोली चलाई थी जिसमे विधायक बाल-बाल बच गए। गौरतलब है कि कई दिन पूर्व भाजपा विधायक सत्यवीर सिंह सिंहपुर गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन कर स्कॉर्पियो गाड़ी से घर लौट रहे थे। उनके साथ उनके व्यक्तिगत सहायक विजय भारद्वाज, दो गनर जितेंद्र सिंह, अनु चौधरी भी थे। गाड़ी विधायक का चालक मोनू चला रहा था। शाम करीब 6:20 बजे उनकी गाड़ी जब किठौर क्षेत्र में ही खंदावली और अमरपुर के बीच बाग के निकट पहुंची तो उन्होंने लघु शंका के लिए गाड़ी रुकवा ली थी। इस दौरान वहां दो बाइकों पर चार-पांच युवक पहुंचे। युवकों ने उन्हें पहले गालियां दीं और फिर उनके ऊपर फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर दोनों गनर और पीए हमलावरों के पीछे दौडे़, लेकिन वे फरार हो चुके थे। 100 नंबर पर घटना की सूचना दी गई तो मौके पर सीओ और एसओ किठौर पहुंच गए थे तब से अब तक पुलिस हमलावरों तक नहीं पहुँच पायी जिससे भाजपा नेताओ में पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे थे।

epmty
epmty
Top