मऊ पुलिस ने पकड़ी भरी मात्रा में शराब

मऊ पुलिस ने पकड़ी भरी मात्रा में शराब
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मऊ पुलिस ने जिले में अवैध कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 1180 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब, एक झोले में 2.5 किलो नौशादर, 4 किलो यूरिया, 4 किलो नमक, 2 किलो फिटकरी और एक बोलेरो गाड़ी नंबर यूपी 63 जे 2200 बरामद किया है। एसपी द्वारा आगामी त्योहार दशहरा, मुहर्रम के मद्देनजर समस्त थानों की समीक्षा की गयी और सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गयी कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में हो रहे अपराधों की रोकथाम करें और अगर किसी प्रकार की घटना के घटित होने पर कड़ी कार्रवाई करें।
इसी के मद्देनज़र जिले के एसपी ललित कुमार सिंह के द्वारा चलाये जा रहे अपराध और अपराधियों के विरूद्ध अभियान में थाना मधुबन पुलिस को दिनांक 23 सितम्बर 2017 को रात्रि में थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दुबारी के तरफ से एक बोलेरो गाड़ी में कुछ लोग अपमिश्रित नाजायज कच्ची शराब भारी मात्रा में लेकर बेलथरा की तरफ जाने वाले हैं। सूचना को गंभीरता से लेकर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रियाज कान्वेंट स्कुल के पास आकर चेकिंग करना शुरू कर दिया, कुछ देर में मधुबन के तरफ से एक बोलेरो गाड़ी तेजी से आयी और पुलिस वालों को देखकर अचानक गाड़ी रुक गई और गाड़ी से कुछ लोग उतर कर भागने लगे, जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया लेकिन अंधेरे का लाभ लेकर भागने में आरोपी सफल हो गये।
पुलिस टीम ने एक आरोपी को गाड़ी से उतरते वक्त ही दबोच लिया। पुलिस ने नाम पता व तलाशी ली तो अपना नाम शिवनाथ उर्फ सिंकू पुत्र दीना यादव सा0 नई बस्ती दुबारी मधुबन मऊ बताया और तलाशी ली गयी तो बोलेरो गाड़ी में 12 बोरियों के अन्दर बलाइडर में लगभग 1 हजार लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब मिली और एक झोले में अलग-अलग पन्नियों में नौशादर, फिटकरी, नमक और यूरिया मिला। पकड़े गये व्यक्ति से भागे गये व्यक्तियों का नाम पता पुछा गया तो उन्होंने बताया कि रामू चौहान पुत्र अज्ञात सा0 रमउपुर गंगउपुर थाना मधुबन मऊ, आल्हा यादव उर्फ विजय बहादुर पुत्र मोती यादव निवासी नई बस्ती दुबारी और बब्लू यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी लक्ष्मीपुर दुबारी थाना मधुबन मऊ है।
पुछताछ में बताया कि हम चारों लोग दारू निकालकर बेचने का काम करते हैं और इसी गाड़ी से माल सप्लाई करते है। पुलिस ने मौके पर 12 बोरियों के अन्दर बलाइदर में 1000 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब, एक झोले में 2.5 किलो नौशादर, 4 किलो यूरिया, 4 किलो नमक, 2 किलो फिटकरी और एक बोलेरो गाड़ी नंबर यूपी 63 जे 2200 बरामद किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। सुशील कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक सच्चिदानंद यादव, उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह, कॉन्सटेबल धर्मेन्द्र सिंह, कॉन्सटेबल विनोद यादव, कॉन्सटेबल नीरज शर्मा, कॉन्सटेबल राणाप्रताप सिंह, कॉन्सटेबल सुशील यादव शामिल हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top