मेरठ जोन- यूपी 100 रेस्पांस टाइम टॉप 10 में मेरठ जोन टॉप 5

मेरठ जोन- यूपी 100 रेस्पांस टाइम टॉप 10 में  मेरठ जोन टॉप 5
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मेरठ । एडीजी जोन प्रशान्त कुमार की अगुवाई में मेरठ जोन पुलिस ने सूबे में सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशा व पुलिस के मुखिया ओपी सिंह के निर्देशन में जो बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं, वो काबिले तारीफ है। यूपी में अब तक हुए लगभग ९० एनकाउन्टर में 58 केवल मेरठ जोन की पुलिस के नाम हैं। इसी तरह यूपी 100 ने मेरठ जोन के कुल 9 जिलों में से पांच जनपदों ने यूपी रैंकिंग में टाॅप 10 में अपनी जगह बनायी है, जबकि टाॅप टेन के अन्य पांच स्थानों पर पूरा उत्तर प्रदेश है। एडीजी जोन प्रशान्त कुमार के कुशल नेतृत्व में गुड़ पुलिसिंग से लेकर अन्य सभी मामलों में जोन पुलिस ने रिकार्ड कायम किये हैं। अब तो मेरठ जोन पुलिस के लिए मया नारा ट्रेड कर रहा है ''आधे में मेरठ ज़ोन , बाकी आधे में सब।''





अपर पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार के निर्देशन में जोन की जेलों में बदमाशों के हाऊसफुल को बोर्ड लगाने वाली मेरठ जोन की पुलिस ने कई मोर्चे पर नाम रोशन किया है। यूपी भर में बदमाशों के साथ होने वाली मुठभेड़ों में मेरठ जोन की पुलिस के हिस्से में आधी से भी ज्यादा आयी हैं। जिसके चलते बदमाश या तो जोन से छोड़कर भाग गये हैं, या उन्होंने अपराध से तौबा कर ली है। जो बदमाश इन दोनों दायरे में नहीं आये, उन्हें प्रशान्त कुमार की जोन पुलिस ने या तो गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है या फिर कभी वापिस न आने के लिए ऊपर का टिकट कटा दिया है। इसी तरह अपर पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार के कुशल निर्देशन में जोन पुलिस में यूपी 100 में भी अपना नाम रोशन किया है। प्रदेश की रैंकिंग में जोन के नो जिलों में पांच जनपद टाॅप टेन में शामिल हैं। बाकी के पांच स्थानों पर पूरे प्रदेश के 7 जोन हैं।

अधिकृत सूत्रों के अनुसार यूपी 100 रेस्पांस टाइम के मामले में मेरठ जोन का मुजफ्फरनगर जनपद शहरी क्षेत्र में रेस्पांस टाईम 6 मिनट 5 सेकेन्ड , ग्रामीण क्षेत्र में रेस्पांस टाईम 7 मिनट 40 सेकेन्ड व जनपद वार रेस्पांस 7 मिनट 9 सेकेन्ड का रिकार्ड कायम करके टाॅप पर है। इसी तरह मेरठ जोन का शामली जनपद शहरी क्षेत्र में रेस्पांस टाईम 7 मिनट, ग्रामीण क्षेत्र में रेस्पांस टाईम 8 मिनट 8 सेकेन्ड व जनपद वार रेस्पांस 7 मिनट 48 सैकेन्ड का रिकार्ड कायम करके टाॅप 10 में तीसरे पायदान पर है। मेरठ जोन का मेरठ जनपद भी शहरी क्षेत्र में रेस्पांस टाईम 7 मिनट 31 सेकेन्ड, ग्रामीण क्षेत्र में रेस्पांस टाईम 9 मिनट 50 सेकेन्ड व जनपद वार रेस्पांस 8 मिनट 28 सेकेन्ड का रिकार्ड कायम करके टाॅप 10 में 5वें पायदान पर है। मेरठ जोन का बुलन्दशहर जनपद भी शहरी क्षेत्र में रेस्पांस टाईम 9 मिनट 11 सेकेन्ड, ग्रामीण क्षेत्र में रेस्पांस टाईम 9 मिनट 43 सेकेन्ड व जनपद वार रेस्पांस 9 मिनट 20 सैकेन्ड का रिकार्ड कायम करके टाॅप 10 में छठें पायदान पर है और मेरठ जोन का सहारनपुर जिला शहरी क्षेत्र में रेस्पांस टाईम 8 मिनट 33 सैकेन्ड, ग्रामीण क्षेत्र में रेस्पांस टाईम 10 मिनट 22 सेकेन्ड व जनपद वार रेस्पांस 9 मिनट 56 सेकेन्ड का रिकार्ड कायम करके टाॅप 10 में 8वें पायदान पर है। इसके साथ भी मेरठ जोन के अन्य तीन जनपद गाजियाबाद, बागपत और हापुड़ भी क्रमशः 22वें, 26वें व 29वें पायदान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

epmty
epmty
Top