कांवड़ यात्रा- मीरापुर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

कांवड़ यात्रा- मीरापुर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर । मीरापुर पुलिस ने कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों से प्रेम व भाईचारे के साथ कांवड़ यात्रा में सहयोग करने की अपील की।

इस दौरान होटल व ढाबा संचालकों को अपनी रेट लिस्ट बाहर लगाने के निर्देश दिए रविवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान,बीडीसी सदस्य,पूर्व प्रधान,राजनीतिक दलों के नेता,समाजसेवी व व्यापारी शामिल हुए।

बैठक में सीओ जानसठ सोमेन्द्र नेगी व मीरापुर इंस्पेक्टर पंकज त्यागी ने कांवड़ यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा करते हुए कहा कि शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होने दी जाएगी।उन्होंने लोगो से नए स्थानों पर कांवड़ सेवा शिविर नहीं लगाने को कहा।उन्होंने क्षेत्र में कावड़ सेवा शिविर लगाने वाले सभी लोगों से कहा कि सडक से काफी दूरी पर कावड शिविर लगाये, ताकि पैदल चलने वाले शिव भत्तो को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।सीओ जानसठ सोमेन्द्र नेगी ने सभी होटल व ढाबा मालिकों से अपने यहाँ खाने की रेट लिस्ट बाहर बड़े बड़े अक्षरों में लगाने को कहा।तथा कावड़ यात्रा में सहयोग करने के लिए नागरिक सुरक्षा संगठन के साथ साथ कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोगों से कावड़ यात्रा को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। वही कस्बे के दुकानदारों से अतिक्रमण नही करने, सड़क को साफ सुथरा रखने, कावड़ यात्रा में सहयोग करने की अपील की।

मीरापुर इंस्पेक्टर पंकज त्यागी ने लोगों से अपील कीे कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या कोई भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।पुलिस ने बैठक में आये लोगो से सुझाव मांगे व उनके सुझाव सुनकर उनका जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही।उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान पानी व बिजली की व्यवस्था पर नगर पंचायत कर्मचारियों व विधुत विभाग के कर्मचारियों व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।साथ ही लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देंने की अपील भी की।कावड़ यात्रा के दौरान सफाई, पेयजल, बिजली आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था रहने का आश्वासन दिया।।कावड़ यात्रा के दौरान एम्बुलेंस व क्रेन की विशेष व्यवस्था रहेगी।इस दौरान मुख्य रूप से हाजी महबूब,हरपाल सिंह,राजेन्द्र रस्तौगी, ब्रजभूषण अग्रवाल, चौ ब्रजपाल सिंह,दिमाग सिंह,भरत सिंग,कादिर राव,मौ तारिक,अशोक प्रधान,अनिल नंदवानी,सुनील कुमार,रामकिशन ग्रोवर,दीन दयाल शर्मा,लोकेन्द्र गुर्जर,इश्तियाक प्रधान,आलोक प्रधान,सतीश कुमार,फजरू प्रधान,मायाराम,आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top