चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे बुजुर्ग को थानाध्यक्ष ने गिफ्ट की साईकिल

चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे बुजुर्ग को थानाध्यक्ष ने गिफ्ट की साईकिल

आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार की अगुवाई में जनपद आगरा के अछनेरा थाने पर एक बुजुर्ग व्यक्ति दुःख भरे आंसू लेकर साईकिल चोरी की शिकायत लेकर पहुंच गया। बुजुर्ग व्यक्ति ने रोते हुए थानाध्यक्ष को बताया कि मेरी साईकिल चोरी कर ली गई है। थानाध्यक्ष ने बुजुुर्ग व्यक्ति को चुप कर उनको एक नई साईकिल गिफ्ट की। यूं तो पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठती आई है। लेकिन पुलिस ने समय-समय पर मानवता की मिशान पेश की है।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद आगरा के थाना अछनेरा निवासी 65 साल का एक बुजुर्ग व्यक्ति बंगलीराम अपनी पत्नी के साथ भरनी मौहल्ले में रहता है। बंगलीराम के कोई संतान नहीं है। बंगलीराम की फेरी के दौरान साईकिल चोरी हो गई तो वह दुःख भरे आंसू लेकर थाना अछनेरा पहुंच गया। बुजुर्ग व्यक्ति बंगलीराम ने थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह के पास पहुंचे और बंगलीराम ने अपने दुःख भरे आंसूओं के साथ बोला साहब मेरी साईकिल अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है और मैं उसी साईकिल से प्रतिदिन गुब्बारे बेचता था। इसी साधन से मैं अपना खाना का इंतज़ाम कर लेता था। साहब मेरा यह साधन ही चोरी हो गया है। अब कैसे हो पायेगा? बुजुर्ग व्यक्ति बंगलीराम की आंखों में आंसू देख थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने कहा कि बाबा हमने आपकी रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उन्होंने कहा कि बाबा रोओ मत और उनको चुप किया। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने कुछ देर बुजुर्ग व्यक्ति से बात की। इसके कुछ देर बाद ही बुजुर्ग व्यक्ति बंगलीराम की पत्नी भी थाने पहुंच गई। इसी दौरान पुलिस बंगलीराम को बाहर ले आई और उनको एक नई साईकिल गिफ्ट कर दी, जिससे की पहले की तरह वह अपना रोजगार चलाकर अपना प्रतिदिन अपना खाना जुटा सके। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह द्वारा जब बंगलीराम को साईकिल गिफ्ट की गई तो बुजुर्ग दंपत्ति खुश हो गये और आगरा पुलिस को बहुत दुआएं दी।

epmty
epmty
Top