अब जवाहर नवोदय विद्यालय में फूटा कोरोना बम -2 हफ्ते के लिए कक्षाएं बंद

अब जवाहर नवोदय विद्यालय में फूटा कोरोना बम -2 हफ्ते के लिए कक्षाएं बंद

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के प्रति बरती जा रही लापरवाही के चलते फिर से कोरोना संक्रमण के मामले मिलने लगे हैं। पंजाब के मुक्तसर जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ दर्जन भर से भी अधिक छात्र-छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। विद्यार्थियों के बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल की कक्षाओं को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। पॉजीटिव पाये गये सभी बच्चों को उनके घर भेजने के बजाय स्कूल में ही आइसोलेट कर दिया गया है।

पंजाब के मुक्तसर जनपद के गांव वडिंग खेड़ा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को कोरोना जांच में 13 विद्यार्थी एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि पिछले कई दिनों से जिले भर में 1-2 मामले ही कोरोना संक्रमण के सामने आ रहे थे। मगर काफी समय के बाद जवाहर नवोदय नवोदय विद्यालय में एक साथ 13 विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने से स्वास्थ्य विभाग भी फिर से सकते में आ गया है। इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के एक साथ कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल की कक्षाओं को अगले 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ अंजू सिंगला ने बताया है कि छात्र-छात्राओं की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्कूल की कक्षाएं 14 दिनों के लिए बंद कर दी गई है। कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों को घर भेजने के बजाय उन्हे स्कूल में ही आइसोलेट किया जा रहा है। जवाहर नवोदय विद्यालय डे बोर्डिंग स्कूल है। इसलिए बच्चों को स्कूल में ही रखा जाएगा, क्योंकि घरों में भेजने पर बच्चों के माध्यम से उनके परिजनों के भी संक्रमित होने का डर है।



epmty
epmty
Top