कोरोना मे शारीरिक ,मानसिक व पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने की क्षमता

कोरोना मे शारीरिक ,मानसिक व पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने की क्षमता
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार मुजफ्फरनगर कोरोना वायरस की इस विश्वव्यापी संकट की घड़ी में अपनी जिम्मेदारी लेते हुए उसको पूरे दिल से निभा रहा है। मुजफ्फरनगर मे ऑनलाइन हैप्पीनेस कोर्स के माध्यम से लोगों की शारीरिक क्षमता मानसिक क्षमता और उनके पारिवारिक संबंधों को मजबूत किया जा रहा है।



आर्ट ऑफ लिविंग आर्ट पश्चिमी उत्तर प्रदेश समन्वयक संजीव जलोत्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोराना संकट के बीच मुजफ्फरनगर मे इस समय ऑफ लिविंग परिवार के सभी शिक्षक जिनमे इंजीनियर ललित शर्मा पूनम शर्मा, धीरज बत्रा ,वीणा सीमा ,पूनम गोयल, सोनिया ,शैलेंद्र ,मिलन व संजीव जलोत्रा, सोनिया सुबह,दोपहर,सांय तीनों समय आर्ट ऑफ लिविंग की ऑनलाइन क्लासेस लगातार चला रहे हैं जिसमें न केवल मुजफ्फरनगर बल्कि अन्य प्रदेशों के लोग भी बड़े उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं और अपने जीवन में अपने आप को मजबूत करने के साथ.साथ समाज के लिए भी उपयोगी साबित हो रहे हैं ।

संकट की इस घड़ी में आर्ट ऑफ लिविंग अपने नाम के अनुरूप सचमुच लोगों को जीवन जीने का तरीका बता रहा है ।आर्ट ऑफ लिविंग के के जन्मदाता व प्रेरणा स्रोत 'श्री श्री रविशंकर ' भी दोपहर व शाम दो समय लगभग 2000000 लोगों को दो माह से लगातार ध्यान करा रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top