डा.संजीव बालियान ने रेलमंत्री से मिलकर की नौचंदी में कोच बढ़ाने, राज्यरानी को मुजफ्फरनगर तक चलाने सहित कई मांग

डा.संजीव बालियान ने रेलमंत्री से मिलकर की नौचंदी में कोच बढ़ाने, राज्यरानी को मुजफ्फरनगर तक चलाने सहित कई मांग
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय पुशधन डेयरी एंव मत्स्य राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान ने केन्द्रीय रेेलमंत्री से मुलाकात करके लखनऊ-मेरठ के बीच चलने वाली राज्यरानी का फेरा मुजफ्फरनगर तक बढाने, कोचवेली एक्सप्रेस ट्रेन का स्टाॅपेज मुजफ्फरनगर में करवाने व नौचन्दी लिंक एक्सप्रेस में कोच बढाने सहित मुजफ्फरनगर से रेलवे लाइन के दोहरीकरण की मांग को प्रमुखता से रखा।

जनपद से सांसद चुनकर केन्द्रीय राज्यमंत्री बने डाॅ संजीव बालियान जनपद की बहुप्रतिक्षित मांगों को लेकर केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल से मिले और उन्है जनपद की कई समस्याओं से आग्रह कराया। डाॅ संजीव बालियान ने रेलमंत्री को बताया कि जनपद के काफी लोगों का लखनऊ आना-जाना लगा रहता है। जिसके लिये नौचन्दी एक्सप्रेस में कोच का बढ़ाया जाना व मेरठ व लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस का फेरा मुजफ्फरनगर तक बढ़ाया जाना बेहद जरूरी है। उन्होनें रेलमंत्री से कहा कि कारोबार सहित अन्य कार्मो से मुजफ्फरनगर के लोगों को विभिन्न राज्यों की यात्रा करनी पड़ती है। इसलिए कोचवेली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मुजफ्फरनगर में किया जाना जनहित में जरूरी होगा। डा.संजीव बालियान ने रेल मंत्री से कहा कि उनके अथक प्रयास से मेरठ-मुजफ्फरनगर के बीच रेलवे लाईन के दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है। अब रेलवे लाइन के दोहरीकरण को सहारनपुर तक शीघ्र कराया जाना भी जनहित में जरूरी है। उन्होंने नवीन रेलवे स्टेशन के निमार्ण की मांग को भी रेलमंत्री पीयूष गोयल के सम्मुख प्रमुखता से रखा।

बता दें कि जनपद के लोगों को खुर्जा-मेरठ पैसेंजर ट्रेन के फेरे मुजफ्फरनगर तक बढ़ाने का भी काफी दिनों से इंतजार है। जनपद के लोगों को उम्मीद थी, कि रेलवे लाईन का कार्य मुजफ्फरनगर तक पूरा होने के बाद खुर्जा-मेरठ पैसेंजर ट्रेन के फेरे मुजफ्फरनगर तक बढ़ा दिये जायेंगे, लेकिन जनपद के लोगों की यह उम्मीद भी अभी पूरा होने की राह देख रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top