मेरठ में किन्नरों ने की महापंचायत

मेरठ में किन्नरों ने की महापंचायत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मेरठ। लालकुर्ती थाने में किन्नरों की पिटाई के बाद जेल भेजने से नाराज किन्नर समुदाय ने महापंचायत की, जिसमें कई राज्यों के किन्नरों ने हिस्सा लिया। किन्नरों ने योगी और मोदी से इंसाफ की गुहार लगाई। किन्नरो ने आरोप लगाया कि नकली किन्नरों के कहने में आकर पुलिस ने असली किन्नरों को पीटा है। महापंचायत मंे तत्कालीन थानाध्यक्ष लालकुर्ती रोजन्त त्यागी पर कार्यवाही की मांग करते हुए जेल भेजे गए किन्नरों को रिहा करने की मांग की। किन्नरों ने मांग ना पूरी होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

थाना सदर बाजार इलाके के किन्नरों के पुराने डेरे पर हुई किन्नरों की गुप्त महापंचायत में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ रणनीति तैयार की गई। असली और नकली किन्नरों की पहचान को लेकर भी व्यवस्था बनाने की बात की गई। इस मामले में कोर्ट में शिकायत करने और पुलिस के खिलाफ एक्शन की मांग की गई। दो घंटे तक बातचीत होती रही, जिसके बाद अगली बैठक की जगह तय करने की बात कही गई।

बता दें कि लालकुर्ती में 10 जून को किन्नरों का एक ग्रुप कमल के घर बधाई मांगने पहुंचा था। कमल ने बताया कि उनके क्षेत्र में नीलोफर नामक किन्नर बधाई लेता है और वो उसे ही बधाई देंगे। इसी को लेकर विवाद हो गया। सूचना पर नीलोफर के कुछ चेले भी मौके पर पहुंच गए। हंगामा हुआ तो पुलिस दोनों गुटों को लालकुर्ती थाने ले आई। पुलिस के सामने किन्नरों के गुट थाने में भिड़ गये थे और जमकर मारपीट हुई थी। इस दौरान एक महिला कांस्टेबल को चोट भी आई थी। पुलिस ने किन्नरों पर लाठीचार्ज कर दिया था, जिसमें कई किन्नर घायल हुए थे। इसके बाद नौ किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया था।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top