मुजफ्फरनगर: भजन-कीर्तन के साथ निकाली प्रभातफेरी

मुजफ्फरनगर: भजन-कीर्तन के साथ निकाली प्रभातफेरी

मुजफ्फरनगर। कच्ची सड़क पुलिस चौकी से निकाली गई प्रभातफेरी से शिव मूर्ति तक का क्षेत्र भक्ति में हो गया। समाजसेवी चेयरपर्सन पुत्र ने पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया।


परम पूजनीय काली पुत्र कालीचरण महाराज जी की शिष्या ममता त्यागी के सौजन्य से 21 नवंबर से 25 नवंबर तक सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इसी क्रम में आज आरती में भाग लेने के लिए नगर पालिका की चेयरपर्सन के पुत्र एवं एवं उनकी धर्मपत्नी वंशिका अग्रवाल को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। प्रभात फेरी कच्ची सड़क स्थित पुलिस चौकी से शुरू हुई। उपस्थित भक्तजनों ने भजन-कीर्तन करते हुए शिव चौक तक के रास्ते को भक्तिमय कर दिया।


शिव मूर्ति पर आरती उतारने के बाद प्रसाद वितरण कर आयोजन का समापन किया गया। इस अवसर पर सभासद पूनम शर्मा एवं अन्य भक्तजन मौजूद रहे।

रिपोर्ट: सत्येन्द्र ठाकुर

Next Story
epmty
epmty
Top