किसान आंदोलन के बीच अन्नदाताओं को बड़ा झटका, खाद की कीमतें बढी

किसान आंदोलन के बीच अन्नदाताओं को बड़ा झटका, खाद की कीमतें बढी

नई दिल्ली। नये केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन चला रहे अन्नदाताओं को एक और बड़ा झटका लगा है। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव ने खाद की कीमतों में बड़ा इजाफा कर दिया है। 50 किलो वाले डाई अमोनियम फास्फेट डीएपी की कीमत में 58 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। पहले यह कट्टा 12 सौ रुपए में मिलता था। इसे खरीदने के लिए अब अन्नदाताओं को 19 सौ रुपए चुकाने होंगे।

बृहस्पतिवार को मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव ने विभिन्न मिश्रण वाले खाद एमपीकेएस के दामों में भी इजाफा कर दिया है। 1175 रुपए वाले एनपीकेएस कट्टे की कीमत बढ़ाकर 1775 रुपए कर दी गई है। नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू कर दी गई है। इफको के प्रवक्ता ने कहा है कि गैर यूरिया उर्वरकों की कीमतें पहले से ही सरकार के नियंत्रण से बाहर हैं। कॉपरेटिव के फैसले का किसी भी राजनीतिक दल या सरकार से कोई भी लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि खाद की कीमतों में की गई है बढ़ोतरी मुख्य तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढी रसायन की कीमतों की वजह से है। पिछले 5 महीनों के भीतर अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमतें तेजी के साथ बढी है।



epmty
epmty
Top