कृषि और ग्रामीण क्षेत्र में निवेश करें उद्योग: मोदी

कृषि और ग्रामीण क्षेत्र में निवेश करें उद्योग: मोदी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगों से कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में निवेश का आह्वान करते हुए शनिवार को कहा कि इससे संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे और सभी को लाभ मिलेगा।

नरेंद्र मोदी ने भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ फिक्की की 93वीं सालाना बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार निरंतर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत के विकास को कृषि और ग्रामीण क्षेत्र गति देंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद कृषि के क्षेत्र में जितना निवेश होना चाहिए था, वह नहीं हो पाया है। उद्योगों को अब कृषि और ग्रामीण क्षेत्र में निवेश करने के लिए आगे आना चाहिए, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों और किसानों की आकांक्षाएं बढ़ रही हैं। उद्योगों को इसका लाभ उठाना चाहिए।

नरेंद्र मोदी ने कहा, " मेरा तमाम उद्यमियों से आग्रह रहेगा कि इस अवसर का उपयोग करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी के प्रयासों में भागीदार बनें। ये निश्चित है कि 21वीं सदी के भारत की ग्रोथ को गांव और छोटे शहर ही सपोर्ट करने वाले हैं। इसलिए, आप जैसे उद्यमियों को गांवों और छोटे शहरों में निवेश का मौका बिल्कुल नहीं गंवाना चाहिए। " उन्होंने कहा कि यह निवेश गांवों में रहने वाले लोगों और कृषि क्षेत्र के लिए संभावनाओं के नए द्वार खोलेगा।

epmty
epmty
Top