ग्यारह शहरों को 'साईकिलिंग पायनियर्स ' पुरस्कार

ग्यारह शहरों को साईकिलिंग पायनियर्स  पुरस्कार

नयी दिल्ली। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने साईकिल परिचालन के अनुकूल रास्ते बनाने के लिए 11 शहरों को 'साईकिलिंग पायनियर्स' पुरस्कार प्रदान किया है।

मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि शीर्ष 11 पुरस्कार विजेताओं में कर्नाटक का बेंगलुरु, ओडिशा का भुवनेश्वर, केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़, नागालैंड का कोहिमा, महाराष्ट्र का नागपुर, पश्चिम बंगाल का न्यू टाउन कोलकाता, महाराष्ट्र का पिंपरी चिंचवड़, गुजरात के राजकोट, सूरत, और वडोदरा तथा तेलंगाना का वारंगल शामिल है।

इसके अलावा महाराष्ट्र के औरंगाबाद, हरियाणा के गुरुग्राम, मध्य प्रदेश के जबलपुर, सिलवासा, दादरा और नगर हवेली को जूरी पुरस्कार दिये गये हैं। मंत्रालय ने कर्नाटक के दावणगेरे, तेलंगाना के हैदराबाद, मध्य प्रदेश के इंदौर, आंध्र प्रदेश के काकीनाडा, केरल के कोच्चि, महाराष्ट्र के नासिक, नई दिल्ली, गोवा के पणजी, मध्य प्रदेश के सागर और राजस्थान के उदयपुर का साईकिलिंग परिचालन में विशेष उल्लेख किया गया है।

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में इन शहरों की घोषणा की।

मंत्रालय ने अगस्त, 2021 से दूसरे सत्र की भी घोषणा की, जिसमें सभी स्मार्ट शहरों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राजधानी शहरों और पांच लाख से अधिक आबादी वाले शहरों से नए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।



वार्ता

epmty
epmty
Top