मंत्री कपिल बोले- हमारी जिम्मेदारी सर्व समाज को साथ लेकर चलने की है

मंत्री कपिल बोले- हमारी जिम्मेदारी सर्व समाज को साथ लेकर चलने की है

मुज़फ्फरनगर । उत्तर प्रदेश सरकार व्यावसायिक एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल एवं सहारनपुर डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा अग्रसेन जयन्ती की पूर्व सन्ध्या पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान य जयन्ती समारोह दर्पण बकट हॉल में सम्पन्न हुआ। उन्होंने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसी दौरान सम्मेलन में समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया गया।

मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने वैश्य अग्रवाल समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि हमारा समाज एक शिक्षित समाज है हमारी जिम्मेदारी सर्व समाज को साथ लेकर चलने की है क्योंकि हमारा समाज अगर कोई भी कार्य करता है तो वह सर्व समाज के लिए करता है चाहे स्कूल कॉलेज बनाना हो, धर्मशाला का निर्माण करना हो, मंदिरों का निर्माण करना हो, सामाजिक कार्य हेतु हमेशा अग्रसर रहता है। कोविड-19 के अन्तर्गत गरीबों को राशन पहुंचाना भोजन वितरित करना, मास्क व सेनेटाइजर जनता को फ्री उपलब्ध कराना अपनी जिम्मेदारी समझते हुए किया है। मंत्री कपिल देव अग्रवा ने निवेदन करते हुए कहा कि यह कार्य हमारे समाज द्वारा निरन्तर होता रहना चाहिए।



मुख्य अतिथि डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की उदार नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आपने एक रूपया और एक ईट का जो फार्मूला जो महाराजा अग्रसेन ने दिया था आज यहीं चीज हम लोगों को प्रगतिशील बना रही है। क्योंकि हमारे समाज के व्यक्ति का हाथ केवल दान देने में रहता है, दान मांगने में नहीं। मेरा आपसे निवेदन है कि समाज में दबे, कुचले व्यक्ति को अपने समान लाने की कोशिश करें य महिलाओं और बच्चों का परिवार में सम्मान होना चाहिए। मै आपके परिवार का सदस्य हूँ कहीं भी मेरी और मेरे पुलिस विभाग की समाज को कोई भी मदद चाहिए मैं हमेशा आप सबके लिए तत्पर हूँ।

सम्मेलन के दौरान समाज के वरिष्ठ नागरिको को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से श्याम लाल बंसल दाल वाले, वेद प्रकाश सिंघल पूर्व सी.डी.ओ. वेद प्रकाश मित्तल, कलानिधि प्रेस, सत्य प्रकाश मित्तल अध्यक्ष अग्रसेन भवन, मूलचन्द सर्राफ, गिरिवर सिंह गुप्ता, अवध बिहारी एडगोकेट, राम निवास सिंपल, बुज बिहारी अग्रवाल, जा गिरीश मोहन सिघल, एम.एस एफ आर सी एस का मुख्य अतिथि द्वारा शॉल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


इस सम्मेलन का अतिविशिष्ट अतिथि अभिमन्यु गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व रेवती नन्दन सिंघल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अजु अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर व अशोक कसल पूर्व विधायक व रेणू गर्ग प्रदेश महामंत्री रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने की तथा संचालन प्रदेश महामंत्री प्रमोद मित्तल ने किया।

इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से संरक्षक छन्द्र गर्ग, राधे श्याम सिंघल, सुभाष मित्तल, अशोक बसल. विश्वदीप बिट्टू गोयल, नवीन सिंघल, अजय गुप्ता, अजय अग्रवाल सी.ए. प्रसुन अग्रवाल, रेखा मित्तल, दीपा अग्रवाल, आशा सिंगल, सचिन सिंगल, अचिन गुप्ता, राकेश ठेकेदार, संजय अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता व संजय गर्ग उपाध्यक्ष भाजपा, जितेन्द्र कुच्छल वरिष्ठ भाजपा नेता का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के उपरान्त सभी ने सामूहिक रात्रि भोज लिया।

epmty
epmty
Top