भ्रष्ट सिस्टम और सोए हुए समाज के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद : फैसल लाला

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

रामपुर बरेली गेट स्थित तालीम तरबियत वेलफ़ेयर सोसाइटी के कार्यालय पर हैदराबाद घटना के विरोध में पीड़िता के घर वालों को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडिल जलाकर मौन रखा गया और मृतक को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर फैसल खान लाला ने कहा कि पहले समाज के लोग ज़्यादा पढ़े लिखे नही होते थे फिर भी तरबियत ऐसी होती थी कि वह दूसरों की बहन बेटियों की न सिर्फ इज़्ज़त करते थे बल्कि सड़क पर उनको नज़रे उठाकर भी नही देखते थे लेकिन आज लोगो के पढ़े लिखे होने के बावजूद भी समाज मे बड़े पैमाने पर ऐसे लोग मौजूद हैं जो इंसानियत को शर्मसार कर रहे हैं इससे ज़ाहिर होता है कि समाज में सिर्फ तालीम से बदलाव नही आएगा बल्कि माँ-बाप और बड़े-बूढ़ो की तरबियत के बिना दुनिया की तालीम बेकार है।

जिस तरह आज समाज मे जघंन्य अपराध दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं उस के लिए सरकारें और सिस्टम तो ज़िम्मेदार हैं ही उनके साथ-साथ समाज के लोग भी कसूरवार हैं, हमारे सामने ताकतवर लोग कमज़ोरों के साथ अन्याय करते हैं लेकिन हम कमज़ोर की मदद करने के बजाए बस तमाशा देखते हैं, हम क्यों कभी सड़क चलते इंसान की मदद नही करते, क्यों बुराईयों को रोकने की कोशिश नही करते, क्यों अपने बच्चों को अच्छी तरबियत नही देते इसलिए आज समाज में बुराईयां हावी हो रही हैं, सरकारें और सिस्टम भ्रष्ट है जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं आठ साल बाद भी निर्भया के अपराधियों को आज तक फाँसी की सज़ा नही हुई यदि उनको फाँसी पर चढ़ा दिया होता तो आज अपराधियों के हौसले बुलंद नही होते, जुर्म करने वालों को लगता है कि भ्रष्ट सिस्टम और सोए हुए समाज के चलते उनका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता।

तालीम तरबियत वेलफ़ेयर सोसाइटी समाज के लोगों से अपील करती है कि एक दूसरे की मदद से कभी गुरेज़ न करें अपनी ज़िम्मेदारियों को पहचानकर हमेशा एक दूसरे की मदद करने से समाज में फहली सारी बुराईयों को दूर किया जा सकता है। ज़ुल्म करने वालों की हमेशा मज़म्मत करें चाहें वह कितना भी ताकतवर क्यों न हो।

इस मौके पर सिफ़त अली खान, शहज़ादे अली अंसारी, शिराज़ जमील खां, हुमायूँ खान, उस्मान सैफ़ी, मैहम्मद ज़फर, ज़ाहिद अंसारी, सतेंद्र यादव, इमरान खान, महेश सैनी, माजिद खां, रिषीपाल, सूरज ठाकुर, गोपी, अफसर अली, महमूद ग़ज़नवी आदि लोग मौजूद रहे।


epmty
epmty
Top