शाहपुर में सलमानी समाज की मीटिंग सम्पन्न , साबिर हसन बने अध्यक्ष

शाहपुर  में सलमानी समाज  की मीटिंग सम्पन्न ,  साबिर हसन बने अध्यक्ष
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

शाहपुर- शानू फार्म हाउस शाहपुर पर सलमानी समाज की जानिब से इसलाह-ए- है मुआशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें समाज में फैली बुराई जैसे दहेज प्रथा,अशिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा और सामाजिक एकता के बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में श्याम पाल भाई जी प्रमुख समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शाहपुर ने सम्बोधन समाज की सराहना करते हुए कहा इससे समाज आगे बढेगा तथा विजय बहादुर सिंह एसएचओ शाहपुर ने अपने विचार रखें इसके अलावा सचिन संगल वरिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार मुजफ्फरनगर बुलेटिन ने भी अपने विचार रखे सलमानी समाज के 144 गांव के लोगों द्वारा इस कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग किया प्रतिभाग करने वाले लोगों की संख्या हजारों में थी उपस्थित समाज के लोगों ने साबिर हसन मुजफ्फरनगर को अध्यक्ष चयनित किया तथा महताब आलम तावली को उपाध्यक्ष अखलाक सलमानी शाहपुर को जनरल सेक्रेट्री मीर हसन पानीपत को सूचना मंत्री एवं मोहम्मद रफी भाटू को कोषाध्यक्ष के रूप में चयनित किया इसके अलावा 21 सभासदों का चयन क्रमशः हाजी अली हसन ककोर मोहम्मद कामिल मसूरा वाले मोहम्मद कामिल शेखपुरा हाजी मोहम्मद इकबाल नारसन डॉक्टर हाजी निसार बुढ़ाना मोहम्मद इसराइल भनवाड़ा हाजी यासीन तावली मोहम्मद अकरम दबेढी अखलाक सलमानी शाहपुर मोहम्मद रफी भाटू शहीद केराना मुमताज खुरगान,मोहम्मद जमील कुरालसी अनीस अहमद हसनपुर लुहारी नफीस अहमद बोपारा महताब आलम तावली अमीर हसन पानीपत मौ अकबर पूर्व प्रधान जी मंडा इकराम बुन्टा वाले अली हसन छपरौली मोहम्मद इरशाद छतेला मुस्तकीम सादपुर मारूफ तहरपुर भी चयन किया गया मुख्य रूप से उमेश मित्तल उमेश सिंगल विनोद कुमार आरा मशीन वालो ने प्रतिभाग किया। सभा में आए सम्मानित अतिथियों को शॉल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन मास्टर इरशाद सलमानी को उनके द्वारा किए गये सराहनीय संचालन पर अध्यक्ष द्वारा 2100रुपये के हार सम्मानित किया गया है



विजय बहादुर एसएचओ शाहपुर के द्वारा दहेज प्रथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सामाजिक एकता एवं अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण के बारे में प्रकाश डाला इसके अलावा उन्होंने युवा दुपहिया वाहन चालकों को नसीहत करते हुए कहा कि वे वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें और हेलमेट लगाकर वाहन को चलाएं इसके अलावा उन्होंने कहा की हमें पानी को बचाना है और नल और टोटियों से बहते हुए पानी के दुरुपयोग को रोकना है क्योंकि जल है तो कल है ऐसा उन्होंने अपने विचार रखें इंस्पेक्टर शाहपुर विजय बहादुर ने सलमानी समाज के लोगों से कहा कि कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें पुलिस और समाज मिलकर ही एक अच्छा वातावरण बना सकते हैं

श्याम पाल भाई जी वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता ने सलमानी समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि सलमानी समाज समाज सेवा में अग्रणी रहा है और उन्होंने यह भी कहा कि भारत के सरकार भारत सरकार द्वारा शाहपुर के अंदर 200 से अधिक मुस्लिम के मकान बनवाए और सबका साथ सबका विकास पर चर्चा की उन्होंने कहा कि सरकार सब के साथ समानता का व्यवहार करती है इसके अलावा उन्होंने यह भी जानकारी दी के मुस्लिम समुदाय के 61 बच्चों के द्वारा सिविल सर्विसेज की परीक्षा को पास किया है इसलिए आप शिक्षा में आगे बढ़े और जो भी मेरे लायक कार्य होगा मैं हमेशा बिना भेदभाव के आप लोगों की सेवा करूंगा





सलमानी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष साबिर हसन मुजफ्फरनगर ने कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसका निर्वहन में बड़ी ईमानदारी से और बड़ी निष्ठा से करूंगा समाज की पूरी सेवा में तन मन धन से करूंगा और हमेशा समाज के हित के लिए कार्य करूंगा और जिन बिंदुओं पर चर्चा की गई है अपनी कार्यकारिणी से मिलकर योजना बनाकर बिंदुवार काम करूंगा ऐसा वादा उन्होनें किया है ।

सचिन संगल वरिष्ठ पत्रकार मुजफ्फरनगर बुलेटिन के द्वारा सलमानी समाज की कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक एकता से ही देश को मजबूत होगा और उन्होंने संघ की शाखाओं में गाए जाने वाले एक प्रेरणा गीत को सुनाना गीत को सुनकर लोगों में देश प्रेम की भावना का विकास हुआ उन्होंने कहा कि सलमानी समाज के लोग हमेशा लोगों की सेवा करने एवं सादगी पूर्ण तरीके से जीवन यापन करने में विश्वास रखता है उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटा बेटी में कोई फर्क न किया जाए और अपनी बेटियों को भी समान अवसर उपलब्ध कराया जाए तो वे भी आकाश को छू सकती हैं इसके अलावा उन्होंने कहा कि दहेज जैसी बीमारी को हमें अपने आप से शुरुआत करके ही खत्म किया जा सकता है और इसके लिए हमें शिक्षा को बढ़ावा देना होगा और अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने होंगे तभी देश और समाज उन्नति करेगा कार्यक्रम में अपना विशेष सहयोग देने वाले ताहिर हसन मेंबर साहब वसीम सलमानी नदीम सलमानी रियाज अहमद एजाज अहमद शमीम अहमद सरफराज सलमानी सलीम अहमद शकील अहमद मोहम्मद इरफान आदि मौजूद रहे









epmty
epmty
Top