SP- कांग्रेस की BJP के खिलाफ रात 9 बजे 9 मिनट पर क्रांति की लौ-जलाने की मुहिम

SP- कांग्रेस की BJP के खिलाफ रात 9 बजे 9 मिनट पर क्रांति की लौ-जलाने की मुहिम

लखनऊ देश की यूथ द्वारा सोशल मीडिया पर चलाई जा रही बेरोजगारी के विरुद्ध मुहिम का अब देश के विभिन्न पालिटिकल दलों द्वारा खुलकर सपोर्ट किया जा रहा है। इसके तहत बेरोजगारी के मुद्दे पर बीते 5 सितंबर को ताली-थाली बजाने के बाद फिर एक बार कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भी साथ-साथ आज 9 सितंबर को एक लौ-जलाने की मुहिम को न सिर्फ समर्थन दिया है बल्कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ कांग्रेस की यूपी प्रभारी कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओ से भी आज रात 9 बजकर 9 मिनट पर रौशनी करने की अपील की है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर संदेश में लिखा, 'मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की नींद उड़ जाती है 'ज़ुल्मी हुक्मरानों' की आइए युवाओं व उनके परिवारों की बेरोजगारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं।

जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा, 'इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है। अपनी रूकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, अपॉइंटमेंट एवं नई नौकरियों को लेकर युवा अपनी आवाज उठा रहा है। आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है।

epmty
epmty
Top