कबाड़ी से खरीदी पुरानी एटीएम मशीन- निकली रकम- हो गया मालामाल

कबाड़ी से खरीदी पुरानी एटीएम मशीन- निकली रकम- हो गया मालामाल
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। एक मामला ऐसा सामना आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे। कहते हैं कि जब ईश्वर जब देता है तो छप्पर फाड के देते है। वो कहावत यहां सटीक बैठ रही है। एक युवक ने पुरानी एटीएम मशीन को एक कबाड़ी से खरीदा था। मशीन से उसे इतने पैसे मिले कि वो मालामाल हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक एक वीडियो सोशल मीडिया ऐप टिक टॉक पर अपलोड की गई थी। बताया जा रहा है कि कबाड़ी एटीएम मशीन को खरीदकर आगे कबाड़ी को बेच दी जाती थी। युवक ने मजाक-मजाक में ही एटीएम मशीन को एक कबाड़ी से खरीद लिया था। लेकिन उसका अंदाजा उस युवक को भी नहीं था कि वह इतना मालामाल हो जायेगा। बहुत सारे युवक मिलकर मशीन को चेक कर रहे थे।

इसी वक्त उनको शक हुआ कि इसमें रूपये हैं। लेकिन एटीएम की चाबी उनके पास नहीं था। उनके पास एटीएम मशीन को तोड़ने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था। लड़कों ने निर्णय लिया कि मशीन को तोड़ा जाये। लड़कों ने हथौड़ी, ड्रिल और अन्य टूल्स की मदद से एटीएम को खोला और वे पैसे तक पहुंच गये और उन्हें उसमें 2000 डॉलर यानि करीब डेढ़ लाख उसमें निकल गये, जिससे खरीदने वाला युवक मालामाल हो गया।

epmty
epmty
Top