प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव बने पीके मिश्रा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव बने पीके मिश्रा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) की संस्तुति के बाद प्रधानमंत्री के पूर्व अतिरिक्त सचिव पीके मिश्रा अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव बन गये हैं। उन्होंने अपना कार्यभार सम्भाल लिया है। नियुक्ति समिति के अनुसार पीके मिश्रा आगामी आदेशों तक इस पद पर बने रहेंगे। उन्हें कैबिनेट रैंक का दर्जा हासिल होगा। इससे पूर्व पीएम मोदी के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा अगस्त में ही इस पद से विमुक्त हुए हैं। सरकार द्वारा जारी बयान में बताया गया की प्रधानमंत्री ने नृपेंद्र मिश्रा से दो सप्ताह तक और काम करने को कहा था। नृपेंद्र मिश्रा उत्तर प्रदेश कैडर के 1967 बैच के आईएएस थे।

बता दें कि पीके मिश्रा को पीएम मोदी का काफी करीबी माना जाता है। कहा जाता है कि साल 2001 से 2019 तक नरेंद्र मोदी ने अगर किसी एक अफसर पर लगातार भरोसा जताया है, वह प्रमोद कुमार मिश्रा ही हैं। पीके मिश्रा ओडिशा के संभलपुर जिले के मूल निवासी हैं और गुजरात कैडर के 1972 बैच के आइएएस अफसर हैं। पीके मिश्रा इससे पहले गुजरात में बतौर सीएम नरेंद्र के प्रधान सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं। अब प्रमोद कुमार मिश्रा ने ऐसे समय पर प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव का पदभार सम्भाला है, जब देश की जीडीपी वृद्धि 2019-20 के जून तिमाही में पांच साल के निचले स्तर 5 प्रतिशत से अधिक कम हो गई है।

epmty
epmty
Top