अंत्योदय खिलौना बैंक वाला जिले का प्रथम सीनियर स्कूल बना सूलिया

अंत्योदय खिलौना बैंक वाला जिले का प्रथम सीनियर स्कूल बना सूलिया
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

भवानीमंडी। प्राथमिक कक्षाओं में गतिविधि आधारित शिक्षण व खेल खेल में विद्यार्थियों को पढ़ाने के नवाचार हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूलिया में अंत्योदय खिलौना बैंक का शुभारंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमेश कांति ने किया। आधुनिक खिलौने जब बालकों के हाथों आये तो चेहरे खिल गए।

स्कूल के नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार शर्मा एवम नवोदय क्रान्ति भारत के जिला मोटिवेटर ने बताया कि राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव स्वर्गीय मीठालाल मेहता के भाई महेन्द्र मेहता सहित अंशुल जैन, मुर्तजा टॉयज व नवोदय क्रान्ति परिवार के संस्थापक संदीप ढिल्लो के प्रयासों से ये काम शुरू हुआ।

खिलौना बैंक में अल्फा न्यूमेरो बोर्ड, जम्बो इंडिया, मैप एक्सपिरेमेन्ट बॉक्स, पार्ट्स ऑफ बॉडी, द ग्रेट परफेक्शन गेम, मैग्नेटिक स्लेट, बास्केट बॉल टॉयज सहित आधुनिक खिलोने हैं। इस खिलौना बैंक की वजह से अब यह स्कूल जिले का पहला सरकारी स्कूल हो गया है जहाँ आधुनिक खिलौना बैंक है।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमेश कांति ने कहा कि आज ऐसे शिक्षकों की जरूरत है। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इस हेतु बालक बालिका रुचि से विद्यालय आये इस हेतु गतिविधि आधारित शिक्षण में ये आधुनिक खिलोने सहायक सामग्री के रूप में काम आएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकिशोर सिंघाडीया ,सरपंच सुरेश मेहर,उपसरपंच दीवान सिंह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मधु जैन सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top