पश्चिम बंगाल की हिंसा पर आईएमए का ऐलान-जनपद में 24 घंटे ठप रहेंगी चिकित्सा सेवाएं

पश्चिम बंगाल की हिंसा पर आईएमए का ऐलान-जनपद में 24 घंटे ठप रहेंगी चिकित्सा सेवाएं
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। पश्चिम बंगाल में जूनियर डाक्टरों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने जनपद में 24 घंटे के लिए सभी चिकित्सा सेवाएं बन्द करने का ऐलान किया है। आईएमए की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेस सचिव डा.सुनील सिंघल ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि पश्चिम बंगाल में जूनियर डाक्टरों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में 24 घंटे के लिए जनपद में सभी चिकित्सा सेवाएं बन्द रखी जायेंगी, केवल इमरजेंसी सेवाएं ही इस बंद से अलग रखी जायेंगी। डा.सुनील सिंघल के अनुसार ये बंद 17 जून की प्रातः से 6 बजे से आरम्भ होकर 18 जून की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी।

चिकित्सकों की मांग है कि केन्द्र सरकार चिकित्सकों व अस्पतालों के खिलाफ हिंसा के विरूद्ध सख्त कानून बनाये और हिंसा करने वालों को आतंकवादी मानते हुए गिरफ्तारी का प्रावधान हो। चिकित्सकों की मांग है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा के दोषी व्यक्तियों को तुरन्त गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल के कई जिलों में चिकित्सकों के विरोध प्रदर्शन के बीच बर्दवान मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल में बुधवार को पथराव में चार जूनियर डॉक्टर घायल हो गए थे।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top